
'हे...हे प्रभु ये क्या हुआ है'...इस वीडियो को देखने के बाद आपके मुंह से भी कुछ ऐसा ही निकलने वाला है. मानना पड़ेगा जुगाड़बाजी में भारत देश से कोई नहीं जीत सकता है. काम के जुगाड़ बनाने में भारत ने पूरी दुनिया को पीछे छोड़ रखा है. ऐसा कोई जुगाड़ नहीं जो भारत ने किया नही. भारत में हो रहे नायाब और अजीबोगरीब जुगाड़ के वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन देखने को मिल रहे हैं. अब इस वीडियो में आपको ऐसा जुगाड़ देखने को मिलेगा जिसे देख आप कहेंगे कि यमराज कहा जा रहे है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग के हंस-हंस कर पेट में दर्द हो रहा है.
ट्रक वाली बग्गी का वीडियो वायरल (Buffalo Vehicle Viral Video)
वीडियो में देखा जा सकता है कि मालवाहक ट्रक के अगले हिस्से को एक भैंसा ले जा रहा है. या कहें कि यह ट्रक वाली बग्गी है. ट्रक के हिस्से में इसके मालिक आराम भी फरमा रहे है. सड़क पर दौड़ रही यह ट्रक वाली बग्गी को देखने के बाद लोग इस अपने मोबाइल कैमरे में कैप्चर कर रहे है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर 2 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके है और कमेंट बॉक्स लोगों के मजेदार कमेंट्स से भर चुका है. वहीं, वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोगों ने लाफिंग इमोजी भी शेयर किए है, कईयों ने लिखा है, टेक्नोलॉजिया.
देखें Video:
लोगों ने कहा साक्षात यमराज आए हैं (Buffalo Vehicle with Truck)
इस वीडियो पर एक यूजर लिखता है, धरती पर साक्षात यमराज उतर आए है. दूसरा यूजर लिखता है, वाह क्या जुगाड़ है'. तीसरे यूजर ने लिखा है, ये कौन सा वाहन है बालक'. चौथे यूजर ने लिखा है, अब यमराज होम डिलीवरी सर्विस भी दे रहे है. कई यूजर्स ऐसे भी है, जो यह कह रहे है कि लोग क्यों बेजुबान जानवरों को इस तरह से प्रताड़ित करते है. कईयो ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट बॉक्स मे शॉकिग इमोजी शेयर कर इसे जानवरों पर अत्याचार बताया है. कईयो ने यह भी कहा है कि जानवरों के अधिकारों की बात करने वाले संगठन को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: बैलून जैसा बेबी बंप, प्रेग्नेंट महिला का हाल देख लोग हैरान, सच्चाई जान जता रहे हमदर्दी, वायरल हुआ Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं