विज्ञापन

कितने तेजस्वी लोग हैं... जुगाड़ से साइकिल को बना दिया कार, सड़क पर दौड़ती देख लोग हैरान, वायरल Video पर ऐसे लिए मज़े

इस शख्स ने अपनी साइकिल को कार में कुछ इस कदर बदल दिया है कि देखने वालों की आंखें धोखा खा रही हैं.

कितने तेजस्वी लोग हैं... जुगाड़ से साइकिल को बना दिया कार, सड़क पर दौड़ती देख लोग हैरान, वायरल Video पर ऐसे लिए मज़े
साइकिल को बना लिया कार, सड़क पर दौड़ती देख चौंके लोग

बड़ा बंगला और बड़ी गाड़ी हर शख्स का सपना होता है, लेकिन कुछ ही लोगों का यह सपना सच हो पाता है. भारत में हर किसी के पास ना तो कार है और ना ही बड़ा बंगला. ऐसे में इस शख्स ने अपनी कार का सपना पूरा करने के लिए ऐसा काम किया है, जिसे देखते ही कहेंगे 'कितने तेजस्वी लोग हैं'. इस शख्स ने अपनी साइकिल को ही कार बना दिया है. और जब यह शख्स साइकिल से बनी कार को सड़क पर लेकर दौड़ा तो, देखने वाले देखते ही रह गए. अब इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को जो कोई देख रहा है बस एक ही बात बोल रहा है, यह सब क्या देखना पड़ रहा है.

साइकिल से कैसे बनाई कार?  (Man modified his cycle into car)
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स साइकिल से बनी कार को सड़क पर लेकर दौड़ रहा है. शख्स ने अपनी साइकिल को कार में तब्दील करने के लिए पहले लकड़ी का ढांचा बनाया और फिर उसे प्लास्टिक के कट्टे से चारों ओर से कवर कर कार की शेप में बना दिया. साइकिल के अगले हिस्सा में बोनट सिस्टम बनाने के लिए प्लास्टिक के गत्तों के साथ-साथ हेडलाइट्स भी लगाई हैं. यह शख्स अपनी साइकिल से बनी कार को सड़क पर तेजी से दौड़ा रहा है और वहां से गुजर रहे हर व्यक्ति की नजर उस पर पड़ रही है. सोशल मीडिया पर इसे कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है आइए जानते हैं.

देखें Video:
 

साइकिल वाली कार पर लोगों का रिएक्शन (Man Cycle Car Video)

इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'गरीब की असली कार'. दूसरा यूजर लिखता है, 'इस कार यह फायदा है कि वह कड़ी धूप से बच जाएगा'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'यह सब क्या देखना पड़ रहा है'. चौथा यूजर लिखता है, 'यह सब क्या देखना पड़ रहा है'. कईयों ने वीडियो के कमेंट बॉक्स में टेक्नोलॉजिया लिखा है, 'तो कईयों ने लिखा है कितने तेजस्वी लोग हैं हमारे यहां'. इस वीडियो को करीब-करीब 50 हजार लोग लाइक कर चुके हैं और कईयों ने लाफिंग इमोजी भी पोस्ट किये हैं.

ये भी पढ़ें: आइटम सॉन्ग 'टिंकू जिया' पर मरून कुर्ते वाले बच्चे का डांस देखा क्या? किए ऐसे जबरदस्त स्टेप्स, भोजपुरी एक्टर्स भी हो गए फेल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com