2017 में रहमान ने अपने प्रशंसकों को 'उर्वशी उर्वशी' का तोहफा दिया
1994 में एक तमिल फिल्म आई थी 'कधलन' जिसका एक गाना सुपरहिट हुआ था - 'उर्वशी, उर्वशी, टेक इट ईज़ी पॉलिसी.' मूलत: तमिल भाषा में बनाया गया यह गाना हिंदी फिल्म 'हम से है मुकाबला' में भी डब हुआ था और आज तक ज़ुबान पर चढ़ा हुआ है. इस गाने का संगीत ए आर रहमान का है और प्रभुदेवा और उनके दोस्त इस गीत पर जिस तरह बस की छत थिरकते हैं, उसे कैसे भुलाया जा सकता है. और अब रहमान ने इस गाने को नया कलेवर दिया है और कुछ तड़कते फड़कते बोल के साथ वह इसे सबके सामने लेकर आए हैं.
दिलचस्प बात यह है कि पहले की तरह इस बार भी गीत 'Take it Policy' की ही बात कह रहा है लेकिन इस बार इसमें 'सिनेमा हॉल की सीट' या 'फेल' होने वाली चिंताएं नहीं हैं. सोशल मीडिया की मदद से तैयार किए गए इस गीत के बोल में ट्रंप से लेकर हिलेरी क्लिंटन का ज़िक्र है. साथ ही नोटबंदी ने भी इस गाने में अपनी जगह बनाई है.
हम आपको बता दें कि एक दिसंबर को रहमान ने फेसबुक पर इस गाने को दोबारा तैयार करने के लिए लोगों से पूछा था कि गीत के बोल क्या होने चाहिए. उन्होंने साथ ही यह भी लिख दिया था कि 'अपने सुझाव में कृप्या हिलेरी क्लिंटन, डोनाल्ड ट्रंप या नोटों की परेशानी को ज़रा दूर रखें.' लेकिन शायद रहमान भी इन मुद्दों से दूर नहीं रह पाए और आखिरकार इन तीनों मुद्दों ने गाने में जगह बना ही ली. वैसे तो यह गीत फिलहाल तमिल में है लेकिन इसे इतने अच्छे से रचा गया है कि आपके और गाने के बीच शायद भाषा आड़े नहीं आएगी. हमें जो समझ आया वो यह कि 'अगर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बन जाए तो टेक इट ईज़ी पॉलिसी, अगर पांच सौ का नोट बेकार हो जाए तो टेक इट ईज़ी पॉलिसी...'
इस गाने को ट्विटर पर सबसे पहले एमटीवी ने ट्वीट किया है जिसे अब तक 1500 से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया है और 3000 से ज्यादा बार लाइक किया गया है. हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले वक्त में इस गाने को हिंदी में तैयार किया जाएगा. रहमान आप सुन रहे हैं ना...
दिलचस्प बात यह है कि पहले की तरह इस बार भी गीत 'Take it Policy' की ही बात कह रहा है लेकिन इस बार इसमें 'सिनेमा हॉल की सीट' या 'फेल' होने वाली चिंताएं नहीं हैं. सोशल मीडिया की मदद से तैयार किए गए इस गीत के बोल में ट्रंप से लेकर हिलेरी क्लिंटन का ज़िक्र है. साथ ही नोटबंदी ने भी इस गाने में अपनी जगह बनाई है.
हम आपको बता दें कि एक दिसंबर को रहमान ने फेसबुक पर इस गाने को दोबारा तैयार करने के लिए लोगों से पूछा था कि गीत के बोल क्या होने चाहिए. उन्होंने साथ ही यह भी लिख दिया था कि 'अपने सुझाव में कृप्या हिलेरी क्लिंटन, डोनाल्ड ट्रंप या नोटों की परेशानी को ज़रा दूर रखें.' लेकिन शायद रहमान भी इन मुद्दों से दूर नहीं रह पाए और आखिरकार इन तीनों मुद्दों ने गाने में जगह बना ही ली. वैसे तो यह गीत फिलहाल तमिल में है लेकिन इसे इतने अच्छे से रचा गया है कि आपके और गाने के बीच शायद भाषा आड़े नहीं आएगी. हमें जो समझ आया वो यह कि 'अगर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बन जाए तो टेक इट ईज़ी पॉलिसी, अगर पांच सौ का नोट बेकार हो जाए तो टेक इट ईज़ी पॉलिसी...'
Remember when @arrahman crowdsourced new lyrics from YOU for a reimagined version of Urvasi Urvasi?
— MTV India (@MTVIndia) January 11, 2017
Well, HERE IT IS! And it's GENIUS. pic.twitter.com/k7xqLYemyI
इस गाने को ट्विटर पर सबसे पहले एमटीवी ने ट्वीट किया है जिसे अब तक 1500 से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया है और 3000 से ज्यादा बार लाइक किया गया है. हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले वक्त में इस गाने को हिंदी में तैयार किया जाएगा. रहमान आप सुन रहे हैं ना...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उर्वशी उर्वशी, डोनाल्ड ट्रंप, हिलेरी क्लिंटन, नोटबंदी, प्रभुदेवा, रहमान, Urvasi Urvasi, Donald Trump, Hilary Clinton, Noteban, Prabhu Deva, A R Rahman