Train Hits The Goat: आजकल सोशल मीडिया पर दिनभर में लाखों वीडियो पोस्ट की जाती हैं. इनमें से कई वीडियो हमें बेहद गुदगुदाते हैं और कई वीडियो को देखकर आंखों में आंसू आ जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में एक बेज़ुबान के ऊपर से पूरी ट्रेन निकल जाती है और वहां खड़ा व्यक्ति उसे सिर्फ़ देखता रहता है. इस वीडियो को देखकर लोग वीडियो बनाने वाले और वहां खड़े व्यक्ति को कई तरह की नसीहतें दे रहें हैं, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला जो यह वीडियो इतना वायरल हो रहा है.
बेज़ुबान के ऊपर से निकल गई पूरी ट्रेन
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर जिशानपठान6547 के अकाउंट से शेयर किया गया है. यह वीडियो रेलवे स्टेशन का है, जिसमें एक रेलवे कर्मचारी ट्रेन को हरी झंडी दिखा रहा होता है कि तभी वहां पटरियों पर एक बकरी आ जाती है, लेकिन रेलवे कर्मचारी बेज़ुबान को बचाने के लिए किसी प्रकार की कोई कोशिश नहीं करता और पूरी ट्रेन बेज़ुबान के ऊपर से निकल जाती है.
यहां देखें वीडियो
लोगों ने बताया दर्दनाक
इस वीडियो को अभी तक कई लोग देख चुके हैं और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं. कुछ लोग इस वीडियो को देखकर काफ़ी भावुक हो गये हैं और रेलवे कर्मचारी को नसीहतें दे रहें हैं. इसके साथ ही इसे दर्दनाक बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग यह कह रहे हैं कि कर्मचारी अपनी ड्यूटी कर रहा था.
ये भी देखें:- कोलकाता का फेमस पिटाई पराठा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं