विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2022

दुखद: बैलगाड़ी से पत्नी को चार किलोमीटर तक ले गया शख्स, इलाज न होने से मौत

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक महिला को बैलगाड़ी से खींच कर ले जा रहा है. इस शख्स का नाम शुकल प्रजापति बताया जा रहा है. उसकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई थी, ऐसे में डॉक्टर के पास वो बैलगाड़ी के जरिए लेकर जा रहे हैं.

बलिया के चिलकाहार में शुकल प्रजापति अपनी पत्नी को बैलगाड़ी से चार किलोमीटर दूर ले गया. डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया. फिर वह ऑटो से उसे 15 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल ले गया. इसमें पांच घंटे लगे और उनकी पत्नी की मौत हो गई. 

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक महिला को बैलगाड़ी से खींच कर ले जा रहा है. इस शख्स का नाम शुकल प्रजापति बताया जा रहा है. उसकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई थी, ऐसे में डॉक्टर के पास वो बैलगाड़ी के जरिए लेकर जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वायरल वीडियो, ट्रेंडिंग वीडियो, अजब गजब वीडियो, फनी वीडियो