Happy Holi 2024 Quotes & Messages: रंगों का यह त्योहार खुशियां और उल्लास लेकर आता है. यूं तो होली का त्योहार भाईचारे, आपसी प्रेम और सद्भावना का प्रतीक माना जाता है. आज के दिन लोग एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हैं. इस साल 25 मार्च (सोमवार) यानि की आज होली का पर्व पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. होली के अवसर को स्पेशल बनाने के लिए हम लेकर आए हैं खास बधाई संदेश, जिन्हें आप अपने दोस्तों, चाहने वालों, रिश्तेदारों और परिजनों को भेजकर होली की शुभकामनाएं (Holi 2024 Wishes in Hindi) दे सकते हैं.
होली की खास बधाई संदेश (Happy Holi 2024 Wishes Quotes)
लाल हो या पीला, हरा हो या नीला, सुखा हो या गीला,
एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला.
इश्क की होलिया खेलनी छोड़ दी है हमनें,
वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता.
खा के गुजिया, पी के भंग,
लगा के थोडा थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग.
बदरी छाई है फागुन की,
फिर हुड़दंग मचाएंगे.
एक रंग में सबको रंगकर,
फिर से होली मनाएंगे.
होली के खूबसूरत रंगों की तरह
आपको और आपके पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों और भरी उमंगो भरी शुभकामनाएं
होली की शुभकामनाएं.
रंग, पिचकारी है तैयार,
आओ मनाए होली का प्यार त्योहार.
हैप्पी होली मेरे यार.
मक्के की रोटी नींबू का अचार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार.
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्योहार.
फाल्गुन की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
होली की हार्दिक शुभकामनाएं.
चली पिचकारी, उड़ा गुलाल
रंगों की वर्षा गुलाल की फुहार,
सूरज की किरणों से खुशियों की बौछार,
चंदन की खुशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको और आपके परिवार को होली का त्योहार.
हवाओं के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा है,
वो हम हैं जिसने सबसे पहले,
होली का राम-राम भेजा.
होली की बधाई आपको.
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार.
निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगो दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग और कह के हैप्पी होली.
भगवान करे हर साल चांद बन कर आए,
दिन का उजाला शान बन के आए,
कभी ना दूर हो आपके चेहरे से हंसी,
ये होली का त्योहार ऐसा मेहमान बन कर आए.
मथुरा की खुशबू,गोकुल का हार.
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार..
मुबारक हो आपको, होली का त्योहार.
काश हमारी बेरंग ज़िन्दगी में भी रंगों की बहार होती
काश होली के रंगों से ज्यादा जिंदगी रंगीन होती.
कामना है कि फागुन का ये रंगीन उत्सव
आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाएं
होली की हार्दिक शुभकामनाएं.
त्योहार है ये खुशियों का
जब सारे रंग खिलते हैं, उल्लास और उमंग से सब संग मिलते हैं,
होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरो बधाइयां.
हैप्पी होली.
चलो आज हम बरसों पुरानी
अपनी दुश्मनी भुला दें.
कई होलियां सूखी गुजर गई
इस होली पर आपस में रंग लगा लें.
होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत रंगों भरी उमंगो भरी शुभकामनाएं.
कदम कदम पर खुशियां रहें,
गम से कभी ना हो सामना,
जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों,
मेरी तरफ से आपको होली की शुभकामना.
ये भी पढ़ें- Holi 2024: भगवान श्री कृष्ण जिसको बचाना चाहे उसे कोई नहीं मार सकता : भागवत दास ब्रह्मचारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं