Most Liked Instagram Post 2024 : सोशल मीडिया पर अब स्मार्टफोन यूजर्स की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. सोशल मीडिया के जरिए देश और दुनिया के लोग एक-दूजे से आसानी से जुड़ पा रहे हैं. इसमें इंस्टाग्राम ने लोगों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी बना ली हैं. इंस्टाग्राम पर लोग अब अलग-अलग कंटेंट को एन्जॉय कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर वर्ल्डवाइड 2 बिलियन यूजर्स हैं, जो रोजाना अपने कंटेंट शेयर करते रहते हैं. साल 2024 में कई सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हुए, जिसमें कभी तस्वीरें तो कभी वीडियो ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. साल 2024 में जिन इंस्टाग्राम पोस्ट ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी और जिनको सबसे ज्यादा लाइक किया गया. आइए उन पर एक नजर डालते हैं.
विराट कोहली का विक्ट्री पोस्ट (Virat Kohli Victory Post)
बता दें कि, साल 2024 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. वहीं, विराट कोहली ने जीत के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वर्ल्डकप और टीम इंडिया के साथ फोटो शेयर किये थे. साल 2024 में इंडिया में विराट कोहली के इस पोस्ट को सबसे ज्यादा लाइक किया गया था. भारत में साल 2024 में यह सबसे ज्यादा लाइक किया जाने वाला पोस्ट था. विराट कोहली के विक्ट्री पोस्ट पर 21.5 मिलियन लाइक्स आए. इसी के साथ विराट कोहली के पोस्ट ने बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के वेडिंग पोस्ट पर मिले लाइक को पीछे छोड़ दिया था.
यहां देखें पोस्ट
लियोनेल मेसी (Lionel Messi Instagram Post)
दुनिया के महान फुटबॉलर और वर्ल्ड चैंपियन लियोनेल मेसी ने फीफा वर्ल्डकप जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ बिस्तर से अपना पोस्ट शेयर किया था. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि मेसी के विक्ट्री पोस्ट पर रिकॉर्ड ब्रेकिंग 75 मिलियन से ज्यादा लाइक्स आए थे. जानकर हैरानी होगी कि मेसी को इंस्टाग्राम पर 504 मिलियन फॉओअर्स फॉलो करते हैं. वहीं, इससे पहले मैसी के अंडे के फोटो वाले एक पोस्ट पर इंस्टाग्राम पर 60 मिलियन लाइक्स आए थे.
2024 के सबसे ज्यादा लाइक किए जाने वाले पोस्ट (Most Liked Instagram Post 2024)
18 अक्टूबर 2024 तक दुनिया में इस इंस्टाग्राम पोस्ट को सबसे ज्यादा लाइक किया गया था.
- लियोनेल मैसी - 75.1 मिलियन
- एग गैंग- 60.9 मिलियन
- लियोनेल मैसी- 54.2 मिलियन
- क्रिस्टियानो रोनाल्डो- 42.2 मिलियन
- लियोनेल मैसी- 41.5
- लियोनेल मैसी- 34 मिलियन
- क्रिस्टियानो रोनाल्डो- 33.9
- लिज 6- 33.8
- क्रिस्टियानो रोनाल्डो- 33.7
- एक्सएक्स टेन्टाशियन- 33.4 मिलियन
ये भी देखें:- बर्फ में स्नोफॉल का मजा बना सजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं