विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2023

पेट्रोल के दाम पर मिल रहा है टमाटर, बढ़ती कीमतों ने मारी सेंचुरी, लोग बोले- इमली ही ले लेंगे

टमाटरों की बढ़ती कीमतों को सुनकर जहां एक ओर लोगों का चेहरा टमाटर की तरह ही लाल हो रहा है, तो कहीं सोशल मीडिया पर टमाटर की कीमतों में बड़े उछाल को लेकर मीम्स के सहारे अपना दर्द बयां कर रहे हैं.

पेट्रोल के दाम पर मिल रहा है टमाटर, बढ़ती कीमतों ने मारी सेंचुरी, लोग बोले- इमली ही ले लेंगे
कहीं 100 तो कहीं 140 रुपये किलो में मिल रहे टमाटर की बढ़ती कीमतों ने मारी सेंचुरी

इन दिनों टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं, जिसके चलते लोगों की सब्जी में ग्रेवी का स्वाद फीका पड़ता जा रहा है. कहीं-कहीं तो इन टमाटरों की बढ़ती कीमतों को सुनकर लोगों का चेहरा टमाटर की तरह ही लाल हो रहा है, तो कहीं सोशल मीडिया पर टमाटर की कीमतों में बड़े उछाल को लेकर लोग अपना गुस्सा उतार रहे हैं. अब टमाटर की कीमतों को सुनकर लोगों का चेहरा लाल हो या फिर सफेद अभी तो दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, जिसे लेकर अब इंटरनेट पर पब्लिक भर-भर मीम्स के सहारे अपना दर्द बयां कर रही है.

यहां देखें पोस्ट

देखा जाए तो जो टमाटर हाल ही के दिनों में 30 से 40 रुपये किलो तक मिल रहा था. वहीं अब 100 रुपये से 140 रुपये किलो तक मिल रहा है. एक ओर टमाटर की कीमत में भयंकर उछाल की वजह बारिश को बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि, बारिश ने टमाटर की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. यही वजह है कि, इसकी मांग और आपूर्ति प्रभावित हो रही है. सब्जियों में सिर्फ टमाटर ही नहीं, बल्कि अदरक, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, तुरई जैसी सब्जियों की कीमत भी उछाल मार रही है. वहीं अब लोग सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए अपना दर्द को हल्का कर रहे हैं.

टमाटर की बढ़ती कीमतों का असर दिल्ली-नोएडा, उत्तर प्रदेश, बेंगलुरु, हरियाणा समेत देश में कई जगहों पर देखने को मिल रहा है. जहां इन बढ़ती कीमतों ने खाने का स्वाद बिगाड़ दिया है. वहीं अब लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए अपना गुस्सा उतार रहे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे कई मीम्स पोस्ट धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं.

22 तरह के स्वादिष्ट समोसे मिलते हैं इस दुकान में, मलाई पनीर समोसा बहुत ख़ास है #NDTVZaika

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Tomato Prices Double Viral Memes, Tomato Price Memes, Tomato Price Rise, Tomato Price Hike, Tamater Ki Kimat, Social Media, Memes, Tomato, Tamater, Tomato Price, Trending, Viral, टमाटर के भाव में भयंकर उछाल, टमाटर की कीमतों में बड़ा उछाल, टमाटर की कीमत, Hilarious, Shocking, Amazing, Tv News And Gossip, Weird News, Ajab Gajab News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com