एक मशहूर कहावत है, 'जहां दो बर्तन एक साथ होंगे वो ज़रूर खड़केंगे.' यह कहावत बर्तनों के माध्यम से लोगों के बीच बढ़ने वाली मतभेद की ओर इशारा करती है, जिस तरह दो या दो से अधिक बर्तन एक साथ रखें हो तो उन बर्तनों को उठाने पर वे आपस में टकराते हैं और आवाज करते हैं, उसी तरह सांस-बहू या फिर देवरानी-जिठानी के बीच हुई छोटी-मोटी तू-तू मैं-मैं और मनमुटाव के लिए ऐसी कहावतें कई घरों में बोली जाती हैं, लेकिन यह लड़ाई सिर्फ छोटी-मोटी नोकझोंक तक ही सीमित रहती है, लेकिन हाल ही में महाराष्ट्र के ठाणे जिले में घटी एक घटना में छोटी-मोटी लड़ाई खून बहाने तक पहुंच गई.
दरअसल, महाराष्ट्र के एक हाई प्रोफाइल सोसायटी में रहने वाले कुलकर्णी परिवार के घर टीवी की आवाज धीमी करने को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गई. देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि मामला खून खराबे तक पहुंच गया. घटना ठाणे जिले के अंबरनाथ शहर के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. शिवाजीनगर थाना पुलिस अधिकारी ने बताया कि, बीते सोमवार सुबह सास वृषाली कुलकर्णी (60) भजन पढ़ रही थी. उस दौरान उनकी बहू विजया कुलकर्णी (32) टीवी देख रही थी. टीवी की आवाज से परेशान होकर सास ने बहू विजया से टीवी की आवाज कम करने के कहा.
इस बीच सास वृषाली के बार-बार टोकने से बहू विजया गुस्से से आगबवूला हो गई. इस बीच टीवी की आवाज धीमी करने की जगह बहू ने आवाज को और तेज बढ़ा दिया. अपनी बहू की इस हरकत से नाराज सास ने गुस्सें आकर टीवी बंद कर दी. इस बीच सास के टीवी बंद करने के बाद बहू गुस्से से तिलमिला गई और दोनों के बीच झगड़ा बढ़ता ही चल गया. इस बीच चली जुबानी जंग में दोनों ने एक-दूसरे को बहुत खरी खोटी सुनाने लगीं.
तभी गुस्से में लाल-पीली हो रही बहू विजया ने आव देखा न ताव औऱ अपनी सास के दाहिने हाथ की तीन उंगलियां काट दीं. सास-बहू के झगड़ा के बीच जब बेटा झगड़ा सुलझाने पहुंचा तो विजया ने अपने पति को थप्पड़ जड़ दिया. शिवाजीनगर थाना पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
* ""हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाते गर्दा उड़ा रही थीं 'आंटी' तभी फैल गया रायता!
* 'Video:''5000 चोरी की कारें, 3 पत्नियां और बेहिसाब दौलत ये है देश के सबसे बड़े चोर की लाइफस्टाइल
* "इस बच्चे का नाम जानकर पकड़ लेंगे सिर, सोशल मीडिया पर लोग ले रहे हैं चटकारे
* "'इस शख्स को 'ना' सुनना पसंद नहीं, चलती मेट्रो में किया ऐसा काम भौचक्के रह गए लोग'
* ""किलर एक्सप्रेशन के साथ 'आंटियों' ने किया जबरदस्त डांस, Video देख लोगों ने पूछा 'कहां गई ग्रेविटी?'
देखें वीडियो-उज्जैन पहुंचे रणबीर-आलिया का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, दिखाया काला झंडा | पढ़ें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं