विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2021

असहाय लोगों की ज़िंदगी बचाने के लिए इस शख्‍स ने कार में लगाईं 2000 स्‍मार्ट LED लाइट्स

मानवता को बचाने के लिए कुछ लोग अनोखे  तरीके से काम करते हैं. एक ऐसा ही कार्य ब्रिटेन के रहने वाले एक शख़्स कर रहे हैं. वो चैरिटी के ज़रिए चंदा जुटाने की कोशिश कर रहे हैं, वो भी बेहद शानदार और अलग अंदाज़ में.

असहाय लोगों की ज़िंदगी बचाने के लिए इस शख्‍स ने कार में लगाईं 2000 स्‍मार्ट LED लाइट्स

मानवता को बचाने के लिए कुछ लोग अनोखे  तरीके से काम करते हैं. एक ऐसा ही कार्य ब्रिटेन के रहने वाले एक शख़्स कर रहे हैं. वो चैरिटी के ज़रिए चंदा जुटाने की कोशिश कर रहे हैं, वो भी बेहद शानदार और अलग अंदाज़ में. इन्होंने अपनी कार में 2000 स्मार्ट LED बल्ब लगाई हैं. इन लाइट्स के कारण गाड़ी बेहद ख़ूबसूरत लग रही है, बिल्कुल दुल्हन की तरह. जितनी ख़ूबसूरत गाड़ी लग रही है, उतनी ही ख़ूबसूरत इस शख्स की नीयत है. सोशल मीडिया पर इनका वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है.

वीडियो देखें

ब्रिटेन में एक कार बेहद अनोखे अंदाज में चैरिटी जुटाने के लिए निकलने वाली है. एक MINI इलेक्ट्रिक कार को 2000 स्‍मार्ट एलईडी लाइट्स से सजाया गया है. यह MINI इलेक्ट्रिक कार कुछ ट्रस्‍ट के लिए पैसे जुटाने निकलेगी. इनमें एमएस ट्रस्ट, डचेन यूके और अल्जाइमर सोसायटी शामिल हैं. इन सभी ट्रस्‍ट के लिए पैसे जुटाने का काम MINI इलेक्ट्रिक कार करेगी और पूरे ब्रिटेन में पांच हफ्ते की यात्रा पर निकलेगी. इस इलेक्ट्रिक MINI कार में लाल, नीली, हरी और पीली रंग की लाइट्स लगाई गई हैं, जिन्‍हें ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है. इन लाइट्स में एनिमेशन इफेक्‍ट्स भी डाले गए हैं, जिससे कार में मैजिकल रोशनी नजर आती है और यह काफी यूनिक भी लगती है.

इस शख़्स का नाम निकोलस है. निकोलस लोगों की मदद करने के लिए यात्रा करने की तैयारी में है. अपने कैंपेन के ज़रिए लोगों से चंदा लेंगे, जिनका इस्तेमाल वो ज़रूरतमंदों के लिए करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com