विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2023

अपनी बेटी को बचाने के लिए जंगली सूअर से भीड़ गई मां, मर कर बच्ची को दी नई ज़िंदगी

दहायत ने बताया कि जब जंगली सूअर रिंकी की ओर लपका, तो दुवशिया ने मिट्टी खोदने वाले कुदाल से सूअर पर वार कर दिया। दुवशिया और जंगली सूअर के बीच लड़ाई शुरू हो गई, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

अपनी बेटी को बचाने के लिए जंगली सूअर से भीड़ गई मां, मर कर बच्ची को दी नई ज़िंदगी

Mother Saved Daughter: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले (Chattisgarh News) में एक मां अपनी 11 वर्षीय बेटी को बचाने के लिए जंगली सूअर से भीड़ गई. इस घटना में बेटी की जान बच गई, लेकिन सूअर को मारने के बाद मां की भी मृत्यु हो गई. वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर पसान थाना क्षेत्र के तेलियामार गांव में जंगली सूअर से लड़ते हुए दुवशिया बाई (45) की मौत हो गई. पसान वन ​परिक्षेत्र के अधिकारी रामनिवास दहायत ने बताया कि दुवशिया शनिवार को अपनी 11 वर्षीय बेटी रिंकी के साथ पास के ही खेत में काली मिट्टी लेने गई थी, तभी जंगली सूअर ने दोनों पर हमला कर दिया.

दहायत ने बताया कि जब जंगली सूअर रिंकी की ओर लपका, तो दुवशिया ने मिट्टी खोदने वाले कुदाल से सूअर पर वार कर दिया। दुवशिया और जंगली सूअर के बीच लड़ाई शुरू हो गई, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. अधिकारी ने बताया कि कुछ देर बाद दुवशिया ने जंगली सूअर को मार डाला, लेकिन सूअर के मरने के बाद उसकी भी मृत्यु हो गई.

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और सूअर और महिला के शव को बरामद किया गया. दहायत ने बताया कि महिला के परिजनों को 25 हजार रुपये की तत्कालिक सहायता राशि दी गई है, जबकि बाकी 5.75 लाख रुपये सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जारी किए जाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मां की मौत, जंगली सूअर, वायरल स्टोरी, Mother Saved Daughter, Viral And Trending Story, Ajab Gajab Story, NDTV Hindi, NDTV India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com