विज्ञापन
This Article is From Feb 29, 2024

रूममेट ढूंढने के लिए डिजाइनर ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं ऐसी तस्वीरें, यूजर्स बोले- शादी करनी है या Roommate चाहिए

उडिशा को अपने लिए एक रूममेट की जरूरत है. जिसके लिए ऐसी पोस्ट की जो लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रही.

रूममेट ढूंढने के लिए डिजाइनर ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं ऐसी तस्वीरें, यूजर्स बोले- शादी करनी है या Roommate चाहिए
रूममेट खोजने के लिए लड़की ने किया क्रिएटिव पोस्ट

बेंगलुरु (Bengaluru) में रहने और काम करने की तासीर समझना है तो कुछ समय बेंगलुरु में ही गुजारना होगा. तब ही शायद ये एहसास हो कि यहां हर काम कितना मुश्किल है और कितना दिलचस्प भी. फिर चाहें वो बेंगलुरु के ट्रैफिक से जूझना हो या लोगों के तौर तरीके देखने हों या फिर अपने साथ किराए का घर शेयर करने के लिए रूम मेट ही क्यों न ढूंढना हो. हर काम में मशक्कत करनी पड़ती है. लेकिन थोड़ी सी क्रिएटिविटी हो तो काम आसान भी हो जाता है. जैसे उडिशा नाम की इस डिजाइनर का काम आसान हो गया. उडिशा को अपने लिए एक रूममेट की जरूरत है. जिसके लिए ऐसी पोस्ट की जो लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रही.

रूम मेट के लिए पोस्ट

उडिशा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि अपने 2 बीएचके फ्लैट के लिए उन्हें एक फीमेल रूममेट की जरूरत है. ये फ्लैट कोरामंगल के 8वें ब्लॉक में है. जो DYU आर्ट कैफे से पांच मिनट की दूरी पर है. इसके साथ ही उडिशा ने फ्लैट का रेंट, डिपॉजिट और शिफ्ट होने की डेट भी शेयर की है. इस कैप्शन से ज्यादा यूजर्स का ध्यान खींच रही हैं वो फोटोज जो उडिशा ने शेयर की हैं. उडिशा ने हर फोटो पर कैप्शन लिख कर घर का एक एक कोना दिखाया है. जिसमें रूम वन और रूम टू की तस्वीरें हैं. इसके अलावा डाइनिंग, स्टडी, वॉशरूम, वेनिटी सहित उस मेड की भी फोटो है जो उनके लिए खाना बनाती हैं.

मैट्रिमोनियल एड बना दो

इस पोस्ट को देखकर यूजर्स उडिशा की क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैं इस पोस्ट को बुकमार्क करके रखूंगा. एक यूजर ने लिखा कि ऐसा शानदार पोस्ट बनाया है एक मैट्रिमोनियल पोस्ट भी बना दो. एक यूजर ने लिखा कि किस तरह पोस्ट बनाई जाती है, ये इससे सीखने को मिलता है. कुछ यूजर्स ने कोरामंगल इलाके के रेंट पर भी गौर किया है और बताया है कि ये रेंट थोड़ा ज्यादा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
कुत्ता बना दूल्हा, दुल्हन को डॉली में बैठाकर हुआ फरार, फोटोशूट देख लोग बोले- कलयुग है भाई
रूममेट ढूंढने के लिए डिजाइनर ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं ऐसी तस्वीरें, यूजर्स बोले- शादी करनी है या Roommate चाहिए
इस भारतीय सांड की वजह से ब्राजील के दूध उत्पादन में आई बड़ी क्रांति, 1960 में भावनगर के राजा ने दिया था ये खास तोहफा
Next Article
इस भारतीय सांड की वजह से ब्राजील के दूध उत्पादन में आई बड़ी क्रांति, 1960 में भावनगर के राजा ने दिया था ये खास तोहफा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com