
Small House With a Hidden Royal Interior: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता रहता है, लेकिन हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है. इस वीडियो में एक छोटा सा कच्चा मकान नजर आ रहा है, जिसकी छत और दीवारें बिल्कुल गांव के पारंपरिक घरों जैसी हैं, लेकिन जब कैमरा घर के अंदर जाता है, तो नजारा पूरी तरह बदल जाता है, जिसे देखकर आपको भी अपनी खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाएगा.
क्या है इस वीडियो में खास? (Unique House Viral Video)
वीडियो में दिखाया गया है कि बाहर से बेहद साधारण दिखने वाला यह घर (Kachcha House Village Amazing Interior) अंदर से किसी लग्जरी अपार्टमेंट से कम नहीं है. घर के अंदर की फिनिशिंग शानदार है, जिसमें महंगी टाइल्स, मॉडर्न लाइटिंग, बड़ी टीवी, आरामदायक सोफे और खूबसूरत इंटीरियर शामिल हैं. सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि बाथरूम में एयर कंडीशनर (AC) (This Village House Has AC in Bathroom) तक लगा हुआ है.
सोशल मीडिया पर क्यों हो रहा है ट्रेंड? (Luxury Inside Village House)
इस अनोखे घर का वीडियो इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, भाई, बाहर से झोपड़ी और अंदर से 5-स्टार होटल. पैसा हो तो कुछ भी मुमकिन है. वहीं, दूसरे ने मजाक में लिखा, ये तो हैरी पॉटर के जादुई घर जैसा लग रहा है.
यहां देखें वीडियो
घर के अंदर AC वाला बाथरूम बना चर्चा का विषय (AC in Bathroom Viral)
लोगों को सबसे ज्यादा हैरानी बाथरूम को देखकर हुई, क्योंकि इसमें एक एयर कंडीशनर लगा हुआ है. आमतौर पर बाथरूम में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलता, लेकिन इस घर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
क्या यह घर असली है या एडिटेड वीडियो? (Viral Small House India)
कई लोग इस वीडियो को देखने के बाद सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह असली है या एडिटिंग का कमाल है. हालांकि, वीडियो में दिख रही चीजें काफी वास्तविक लगती हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक सच में मौजूद घर हो सकता है. यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो सकता है. बाहर से देखने में साधारण लेकिन अंदर से लग्जरी यह घर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. अगर आपने अभी तक यह वीडियो नहीं देखा, तो जरूर देखें और अपनी राय बताएं.
ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं