टिकटॉक पर रोज की तरह आज भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनको खूब पसंद किया जा रहा है. ये वीडियो टिकटॉक पर टॉप ट्रेंडिंग में हैं. यो यो हनी सिंह को खूब पसंद किया जाता है. उनके हर गाने वायरल होते हैं. इस बार उनका टिकटॉक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो स्टेज परफॉर्मेंस दे रहे हैं. इस वीडियो में हनी सिंह एक मैसेज भी देते दिख रहे हैं. उन्होंने बताया कि दारू अच्छी चीज नहीं होती है. जिसके बाद वो अपना गाना 'चार बोतल वोडका...' गाना गाते हैं. इसके अलावा पति-पत्नी का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पति ऐसा गाना सुनाता है, जिसको सुनकर पत्नी गुस्सा जाती है और पीटने लगती हैं. टिकटॉक ट्रेंडिंग (TikTok Trending Videos) से हम आपके लिए 5 सबसे जबरदस्त वीडियो लेकर आए हैं. देखिए आज के टिकटॉक टॉप 5 (TikTok Top 5 Videos) वीडियो...
TikTok Top 5 Viral Videos
1. टिकटॉक पर छाए यो यो हनी सिंह: यो यो हनी सिंह का एक टिकटॉक वीडियो छाया हुआ है, जिसमें वो स्टेज परफॉर्मेंस दे रहे हैं. इस वीडियो में हनी सिंह एक मैसेज भी देते दिख रहे हैं. उन्होंने बताया कि दारू अच्छी चीज नहीं होती है. जिसके बाद वो अपना गाना 'चार बोतल वोडका...' गाना गाते हैं.
2. पति ने गाया ऐसा गाना, गुस्से में पत्नी ने कर दी पिटाई: पति पत्नी को देखकर हिमेश रेशमिया का 'मैं वो चांद' गाता है. पत्नी देखकर इतना गुस्सा हो जाती है कि पति को पीटना शुरू कर देती है.
3. मोबाइल देखकर खाना खा रहा था शख्स, परेशान महिला ने किया ऐसा: शख्स मोबाइल को देखते हुए खाना खाता है. महिला सब्जी परोसने आती है, लेकिन शख्स की नजर प्लेट पर न रहते हुए, मोबाइल पर रहती है, जिसके बाद महिला कुछ ऐसा करती है.
4. कुत्ते ने मालिक के हाथ से छीन लिया अंडा और...: ये फनी वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुत्ता मालिक के हाथ से अंडा छीन लेता है और मुंह में दबा लेता है. इस वीडियो के जरिए यूजर बताना चाह रहा था कि कुत्ता मुंह में अंडा रखने के लिए ज्यादा दम इसलिए नहीं लगाता, क्योंकि उसको भी पता होता है कि ज्यादा ताकत से अंडा फूट सकता है. लेकिन कुत्ते ने अंडा मुंह में रखा और...
5. शख्स ने ऐसे खड़ी की एक के ऊपर एक सॉफ्ट ड्रिंक की केन: केन के साथ शख्स ने गजब तरीके से करतब किया. देखिए टिकटॉक का ये वायरल वीडियो.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं