TikTok Viral Video: टिकटॉक (TikTok) पर रोज की तरह आज भी एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. एक शख्स प्रैंक वीडियो (Prank Video) बना रहा था. वो भूत बनकर रात को लोगों को डरा रहा था. जैसे ही वो चाचा को डराने के लिए पहुंचा तो उन्होंने ही शख्स को डरा दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये प्रैंक वीडियो दिल्ली में शूट किया गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग शख्स के पीछे नकाब पहनकर एक शख्स डराने के लिए पहुंचता है. बुजुर्ग व्यक्ति उस शख्स को देखकर हंसने लगता है और हाथ दिखाकर उसे ही डराने लगता है. बुजुर्ग व्यक्ति को देखकर शख्स जोर-जोर से हंसने लगता है.
देखें Video:
@yogeshchola end abhi baki h##bhoot ##comdey ##viral ##foryou ##BehenKuchBhiPehen ##tiktokindia @tiktok_india
♬ original sound - Yogesh Chola
इस वीडियो को @yogeshchola अकाउंट ने टिकटॉक पर शेयर किया है. जिसके अब तक 6.1 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 5 लाख से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं.
बल्लेबाज ने मारा ऐसा शॉट, तीन खिलाड़ी हो गए चोटिल, देखकर अंपायर के उड़े होश... देखें Viral Video
लोगों को बुजुर्ग शख्स का रिएक्शन बहुत पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, ''कितना मजेदार वीडियो है. प्रैंक करना पड़ गया भारी.'' वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ''ये अब तक का सबसे मजेदार प्रैंक वीडियो हैं.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं