टिकटॉक (TikTok) पर क्रिकेट के वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. क्रिकेट के कई फनी मोमेंट्स टिकटॉक पर वायरल (TikTok Funny Video) हो रहे हैं. लॉकडाउन के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं हो रहे हैं. ऐसे में टिकटॉक पर पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं. पाकिस्तानी (Pakistan) गेंदबाज मोहम्मद आसिम (Mohammad Asif) ने ऐसी बेवकूफी की, जिसकी बदौलत इंग्लैंड के खिलाड़ी एलिस्टर कुक (Alastair Cook) की सेंचुरी हो गई. उन्होंने बिना शॉट मारे शतक पूरा कर लिया. जी हां, सुनने में आपको बड़ा अजीब लगे. लेकिन पाकिस्तानी गेंजबाज ने ऐसी ही बेवकूफी की. जिसको देखकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. टिकटॉक (TikTok) पर ये वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है.
ये वीडियो है साल 2010 का, पाकिस्तान इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने गई थी. मैच में पाकिस्तान की हालत खराब थी. एलिस्टर कुक नर्वस 90 पर खेल रही थी. 97 रन पर कुक बल्लेबाजी कर रहे थे और मोहम्मद आसिफ के हाथ में गेंद थी. आसिम की गेंद पर कुक ने डिफेंसिव शॉट खेला.
बॉल सीधे आसिफ के हाथ में आई और उन्होंने होशियार बनने के चक्कर में विकेटकीपर को जोर से गेंद फेंकी. लेकिन विकेटकीपर पकड़ नहीं सका और बॉल सीधे बाउंड्री पर चली गई, जिसके बाद कुक सेंचुरी का जश्न मनाने लगे और आसिफ गुस्से में नजर आए. उन्होंने विकेटकीपर पर गुस्सा करते दिखे. भारत में इस वीडियो को खूब ट्रोल किया जा रहा है.
देखें TikTok Viral Video:
@ipl.updatesdaily Just Pakistani Things !😂😂🤣 ##Comedy ##Epic ##iplupdatesdaily ##ipl ##ipl2020 ##iplt20 ##khelbolega ##viratkohli ##mi ##msdhoni ##csk @tiktok_india ##zivadhoni
♬ original sound - IPL UPDATES DAILY
टिकटॉक पर इस वीडियो के अब तक 1.6 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 1 लाख से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. टिकटॉक पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं