विज्ञापन

20,000 रुपये के बैगेज शुल्क से बचने के लिए महिला ने लगाया जबरदस्त जुगाड़, चर्चे में ये एयरपोर्ट हैक

Vueling Airlines viral video: पेरिस एयरपोर्ट पर युवती ने ज़िद और समझदारी से साबित कर दिया कि उसके बैग का साइज़ नियमों के मुताबिक है. वीडियो को मिल चुके हैं करोड़ों व्यूज़.

20,000 रुपये के बैगेज शुल्क से बचने के लिए महिला ने लगाया जबरदस्त जुगाड़, चर्चे में ये एयरपोर्ट हैक

Woman avoids baggage fee: एक महिला ने यूरोपीय एयरपोर्ट पर अपना सूटकेस ज़बरदस्ती बैग चेकर में फिट कर एयरलाइंस का भारी शुल्क देने से बचा लिया. यह वीडियो वायरल हो चुका है और सोशल मीडिया पर लोग उसकी जिद और आत्मविश्वास की तारीफ कर रहे हैं. पेरिस से लंदन जाने वाली फ्लाइट पर एक महिला यात्री का वीडियो सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त वायरल हो रहा है. मामला वुएलिंग एयरलाइंस (Vueling Airlines) का है, जो अपने सख्त बैगेज नियमों के लिए जानी जाती है. एयरपोर्ट पर जब एक महिला को शक के आधार पर अपना सूटकेस बैग साइज चेकर में डालने को कहा गया, तो उसने ज़बरदस्ती वह बैग चेकर में फिट कर दिया.

महिला यात्री वीडियो (Paris airport luggage video)

इस वीडियो को टिकटॉक यूजर Arina (@summermken_official) ने 22 जुलाई को शेयर किया था, जिसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में दिख रहा है कि, अरिना पूरे दमखम से सूटकेस को मेटल चेकर में घुसेड़ रही हैं. एयरलाइंस स्टाफ उनके इस प्रयास को देख दंग रह गया, क्योंकि बैग सही से फिट हो गया. अरिना ने Newsweek को बताया, हमारे पास एक जैसे चार कैरी-ऑन बैग थे, लेकिन उन्होंने सिर्फ मेरे बैग पर शक जताया. वो बार-बार कह रहे थे कि यह बैग नियमों के अनुसार नहीं है, जबकि मैंने बैग खरीदने से पहले उसकी माप जांची थी और वह एयरलाइन के स्टैंडर्ड में फिट था.

एयरलाइन फीस विवाद (suitcase fitting trick)

वुएलिंग एयरलाइंस पर गैर-अनुरूप बैग के लिए एयरपोर्ट पर $96 (करीब ₹8,000) तक का चार्ज लग सकता है. ऐसे में अरिना की ये चालाकी उसे मोटे खर्च से बचा ले गई. स्टाफ की प्रतिक्रिया भी दिलचस्प थी. अरिना के अनुसार, महिला स्टाफ हैरान थी और बोली, तुम बहुत स्ट्रॉन्ग हो, ये कैसे कर लिया. ऐसा लगा जैसे उन्हें उम्मीद नहीं थी कि बैग फिट हो पाएगा. वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अरिना की हिम्मत और जिद की खूब तारीफ की. कई लोगों ने एयरलाइंस की नीतियों को लेकर नाराजगी भी जाहिर की.

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com