TikTok Top 5: टिकटॉक (TikTok) पर रोज की तरह आज भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे काफी शेयर किया जा रहा है. उनमें से एक वीडियो में एक शख्स कीचड़ में नागिन डांस (Nagin Dance) कर रहा है. नागिन डांस के कई फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए लेकिन बारिश में कीचड़ पर नागिन डांस करते हुए शख्स का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा उर्वशी रौतेला का डांस भी ट्रेंड में है. आइफा अवॉर्ड्स में सलमान का एक वीडियो आज भी छाया हुआ है. टिकटॉक ट्रेंडिंग (TikTok Trending) से हम आपके लिए 5 सबसे जबरदस्त वीडियो लेकर आए हैं. देखिए आज के टिकटॉक टॉप 5 (TikTok Top 5 Videos) वीडियो...
TikTok Top 5 Viral Videos
1. कीचड़ में शख्स का नागिन डांस: सोशल मीडिया एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर काफी कीचड़ है और डीजे पर एक शख्स डांस कर रहा है. वो डांस करते-करते इतना उत्साहित हो गया कि कीचड़ में ही लेट गया. देखें VIDEO
2. उर्वशी रौतेला ने बिजली की तार पर किया डांस: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नया टिकटॉक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह टोनी कक्कड़ के साथ उन्हीं के सॉन्ग 'बिजली की तार' पर डांस रहे हैं.
3. कैटरीना का नाम सुनते ही सलमान खान ने किया ऐसा: आइफा अवॉर्ड्स में कैटरीना की आवाज सुनते ही सलमान खान सपोर्ट करने के लिए खड़े हो गए. ये वीडियो टिकटॉक पर काफी वायरल हो रहा है.
4. क्लाइमेट के लिए बनाई शानदार आर्ट: इस वीडियो में आपको शानदार कलाकारी देखने को मिलेगी. यह वीडियो क्लाइमेट के लिए है. अपनी आर्ट के माध्यम से आर्टिस्ट ने लोगों को एक खास मैसेज दिया है. देखें ये वीडियो...
5. 'समझावां' सॉन्ग पर लड़की के शानदार एक्सप्रेशंस: इस वीडियो में एक लड़की 'समझावां' सॉन्ग पर शानदार एक्सप्रेशंस से लोगों के दिल जीत रही है. इस वीडियो में लड़की के देसी लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं