
टिकटॉक (TikTok) पर रोज़ाना लाखों-करोड़ों वीडियोज़ अपलोड होते हैं, जिन्हें ऑनलाइन यूजर्स बेहद पसंद करते हैं. टिकटॉक की लोप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि कुछ दिन पहले इसे बैन करने को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था. इस दौरान कई लोगों ने इसके बैन के खिलाफ आवाज भी उठाई, वहीं कई ऐसे भी थे जो इसके समर्थन में थे. बहरहाल, हाल के दिनों में टिकटॉक एक ऐसी ऐप्प के रूप में उभरी है जिसने बेहद आम लोगों को भी सुपरस्टार का दर्जा दे दिया. वो लोग जिनकी कोई जान-पहचान या सॉलिड बैकग्राउंड नहीं है वे भी इस ऐप्प के जरिए स्टार बन गए. अपने छोटे-छोटे वीडियो या यूं कहें कि 15 सेकेंड की क्लिप की बदैलत उन्हें लाखों लोग फॉलो करने लगे और यही उनकी कमाई का भी जरिया बन गया. वैसे तो इस ऐप्प के देश-विदेश में ढेरों ऐसे क्रिएटर हैं जिनके लाखों फॉलोअर्स हैं, लेकिन हम यहां पर आपको भारत के टॉप 10 टिकटॉक स्टार्स के बारे में बता रहे हैं..
1. अरिश्फा खान: 16 वर्षीय अरिश्फा खान टिकटॉक स्टार बन चुकी हैं. वो 9 साल की उम्र में चाइल्ड एक्ट्रेस बन चुकी थीं. उनके लिप-सिंकिंग वीडियो काफी पॉपुलर होते हैं. वो यूट्यूब पर ब्यूटी और मेकअप के वीडियो शेयर करती हैं. इनके 10 मिलियन से ज्यादा फैन्स हैं.
2 .लकी डांसर: टिकटॉक पर लकी डांसर के वीडियो भी काफी वायरल होते हैं. इनका असली नाम अहान खान हैं. 17 वर्षीय अहान भारत में डांस वर्कशॉप चलाते हैं और बड़े टिकटॉक स्टार हैं. इनके 10.9 मिलियन फैन्स हैं.
3. अदनान शेख: अदनान शेख टीम 07 के मेंबर हैं. ये 5 लोगों का ग्रुप हैं, जिन्होंने टिकटॉक के जरिए अपना नाम बनाया है. उनका अकाउंट भी काफी पॉपुलर है. 23 वर्षीय शेख के वीडियो काफी वायरल होते हैं. उनके 10.7 मिलियन व्यूज हैं.
4. मंजुल खट्टर: 21 वर्षीय सोशल मीडिया स्टार मंजुल भारत में काफी पॉपुलर हो रहे हैं. उन्होंने टिकटॉक पर वीडियो बनाना शुरू किया और कुछ ही वीडियो बनाने के बाद वो पॉपुलर हो गए. जिसके बाद उनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब के चैनल भी हिट हो गए. टिकटॉक पर उनके 12 मिलियन फैंस हैं.
5. रवेका: रवेका टिकटॉक स्टार हैं. उनके ब्यूटीफुल लुक्स, क्यूट स्माइल को काफी पसंद किया जाता है. उनकी भारत में बड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके कॉमेडी वीडियो क्लिप काफी वायरल होते हैं. उनके टिकटॉक पर 3.8 लाख से ज्यादा फैंस हैं.
6. अवनीत कौर: अवनीत कौर को सबसे पहले 2010 में इंडियन रिएलिटी डांस कॉम्पिटीशन में देखा गया था, जिसके बाद वो पॉपुलर एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर बन गईं. फिर उन्हें टिकटॉक पर देखा गया, जहां वो बैकग्राउंड स्टेज पर वीडियो बनाती हैं. उनके वीडियो को भी काफी पसंद किया जाता है. उनके 13 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं.
7. गरीमा चौरसिया: 21 वर्षीय गरीमा चौरसिया एक वीडियो से टिकटॉक स्टार बन चुकी हैं. फरवरी में उनका एमीवे के सॉन्ग 'बहोत हार्ड' गाने पर लिप सिंकिंग की थी. जिसके बाद वो लोगों की नजरों में आ गईं और उनको खूब पसंद किया जाता है. उनके 14 मिलियन से ज्यादा फैंस हैं.
8. आवेज दरबार: कोरियोग्राफर और डांसर आवेज दरबार टिकटॉक पर काफी पॉपलुर हैं. उनके डांस करते वीडियो और वायरल हिट्स पर उनके वीडियो काफी वायरल होते हैं. उनके 15 लाख से ज्यादा फैन्स हैं.
9. रियाज आफरीन: रियाज सिर्फ 15 साल के हैं. टिकटॉक के जरिए वो सुपरस्टार बन चुके हैं. उनके वीडियो को काफी पसंद किया जाता है. उनके 18 मिलियन से ज्यादा फैंस हैं.
10. जन्नत जुबैर रहमानी: 17 वर्षीय जन्नत जुबैर एक्ट्रेस हैं और उन्होंने अपना करियर 8 साल की उम्र में शुरू कर दिया था. उनका टिकटॉक अकाउंट सबसे पॉपुलर अकाउंट है, जहां वो अपने फनी और लिप सिंकिंग वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. उनके 19 मिलियन फैंस हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं