
टिकटॉक (TikTok) पर फेमस होने के लिए लोग तरह-तरह के वीडियो क्रिएट करते हैं. टिकटॉक (TikTok) पर कई ऐसे यूजर्स हैं जो बॉलीवुड सेलेब्स की तरह दिखते हैं. आपने टिकटॉक पर सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), करीना कपूर (Kareena Kapoor) और कई बॉलीवुड स्टार्स के डुप्लीकेट देखे होंगे. इस बार टिकटॉक पर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) जैसे दिखने वाला एक क्रिएटर छाया हुआ है, वो 'टिकटॉक की करीना कपूर' (Kareena Kapoor Of TikTok) नाम से फेमस शनाया सचदेवा (Shanaya Sachdeva) के साथ टिकटॉक वीडियो बनाते हैं. दोनों का Duet वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
'टिकटॉक का सैफ अली खान' बताने वाले इस शख्स के अकाउंट का नाम मिया जान है. एक वीडियो ऐसा है जहां शनाया सचदेवा करीना की एक्टिंग कर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ शख्स सैफ अली खान की तरह लुक्स दे रहा है. कुछ लोग इस वीडियो को देखकर हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए.
देखें TikTok Viral Video:
Watch on TikTok
एक यूजर ने लिखा, 'अरे कोई तैमूर को भी ढूंढो...' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या ये सैफ अली खान है. मेरी हंसी नहीं रुख रही है.' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, 'माशा अल्लाह आज करीना को भी सैफ मिल ही गया.'

मिया जान नाम के यूजर ने शनाया सचदेवा के साथ और भी कई वीडियो बनाए हैं...
Watch on TikTok
Watch on TikTok
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं