करीना कपूर (Kareena Kapoor) की फिल्म 'जब वी मेट' (Jab we Met) तो आपको याद ही होगा. इस फिल्म में करीना (Kareena Kapoor) की एक्टिंग और डायलॉग सुनकर हर कोई उनका फैन हो गया था. खासकर लड़कियों के बीच करीना (Kareena Kapoor) का 'गीत' वाला कैरेक्टर इतना पॉपुलर हुआ कि, जिसे देखो वह करीना की स्टाइल में ही 'मैं अपनी फेवरेट हूं' बोलता हुआ नजर आता था. आज आपको एक बार फिर से करीना की 'जब वी मेट' (Jab We Met) वाली स्टाइल में एक लड़की का टिकटॉक (Tiktok) वीडियो दिखाते हैं. जिसे देखने के बाद एक पल के लिए फर्क करना भूल जाएंगे कि यह असली करीना है या उसकी हमशक्ल.
करीना (Kareena Kapoor) की तरह दिखने वाली इस लड़की का नाम है शनाया सचदेव (Shanaya Sachdeva). शनाया ने 'जब वी मेट' में करीना की गीत के कैरेक्टर को हू-ब-हू इस टिकटॉक (Tiktok Viral Video) वीडियो में उताड़ दिया है. करीना कपूर की एक्टिंग करते हुए इस लड़की ने फिल्म जब वी मेट का डायलॉग बोल रही है. इस टिकटॉक (Tiktok) वीडियों में शनाया ने गीत का ट्रेन (Train) वाला डायलॉग बोलती हैं कि लोग कहते हैं मुबंई में बहुत क्राउड है, मैं कहती हूं कि क्राउड हमलोगों से ही तो बना है. मैं अब आई तो मुंबई (Mumbai), बॉम्बे था.
देखें Video:
@shanayasachdeva geet ##kareenakapoor ##kareenakapoorkhan ##duet ##kareena ##bebo ##tiktokindia ##jabwemet ##geetjabwemet @tiktok_india ##shahidkapoor
♬ original sound - asmita.a.g
शनाया सचदेव ने ऐसे ही कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो करीना की एक्टिंग करती नजर आ रही हैं. उन्होने टिकटॉक पर ऐसे वीडियो शेयर किए हैं...
@shanayasachdeva ???????? ##kareenakapoor ##kareenakapoorkhan ##kareena ##bebo ##tiktokindia ##marathimulgi ##marathi ##chammakchallo @tiktok_india
♬ original sound - Prasanta vir
@shanayasachdeva mahi???? ##kareenakapoor ##kareenakapoorkhan ##kareena ##bebo ##tiktokindia ##heroien ##marathimulgi ##marathi @tiktok_india
♬ original sound - khushi1216
@shanayasachdeva chammak challo???? ##kareenakapoor ##kareenakapoorkhan ##bebo ##kareena ##tiktokindia ##chammakchallo ##marathimulgi @tiktok_india ##marathi
♬ original sound - Shanaya????
@shanayasachdeva ##kareenakapoor ##kareenakapoorkhan ##kareena ##bebo ##tiktokindia @tiktok_india ##shahidkapoor ##jabwemet
♬ original sound - shanayasachdeva
@shanayasachdeva ##kareenakapoor ##kareenakapoorkhan ##kareena ##bebo ##tiktokindia ##hritikroshan @tiktok_india
♬ original sound - Kareena fan
इस वीडियो में शनाया के एक्सप्रेशन देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि यह करीना नहीं बल्कि उन्हीं की तरह दिखने वाली कोई और लड़की है. बता दें, शनाया टिकटॉक पर काफी फेमस हैं, उनके अब तक 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं. टिकटॉक पर उनके वीडियो को 6.8 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं