जानवरों के प्यारे वीडियो से इंटरनेट भरा पड़ा है. लेकिन, हम शर्त लगाते हैं कि आपने ऐसा वीडियो पहले कभी नहीं देखा होगा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बाघ शावक (tiger cub) अपनी मां लिपटा हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो को पुरस्कार विजेता निर्देशक, निर्माता और छायाकार सुब्बिया नल्लामुथु ने रिकॉर्ड किया था. उन्होंने पहले 31 दिसंबर, 2020 को ट्विटर पर वीडियो शेयर किया था. अब उसी वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुधा रामन ने मंगलवार को ट्विटर पर शेयर किया है, जो कि एक बार फिर से ट्रेंड करने लगा है.
वायरल वीडियो में बाघ और उसके बच्चे के बीच बेहद प्यारे पलों को कैद किया गया है. शावक को अपनी मां से लिपटते, उसे गले लगाते और उसके साथ खेलते हुए भी देखा जा सकता है. बाघ खतरनाक होते हैं और नुकसान पहुंचाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन यह वीडियो आपके दिल को पिघलाने वाला है.
देखें Video:
Sharing some pure love from the wild.. do watch!!
— Sudha Ramen 🇮🇳 (@SudhaRamenIFS) January 11, 2022
The world is full of love
All we need is harmony
With all around us and the nature!
Emotions beautifully captured by Mr.Subbiah Nallamuthu @nalla33 pic.twitter.com/N6jivEmj8S
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "जंगलों से कुछ प्यार बांटना.. देखना !! दुनिया प्यार से भरी है. हमें केवल सद्भाव की जरूरत है. हमारे चारों ओर और प्रकृति के साथ! सुब्बैया नल्लामुथु द्वारा भावनाओं को खूबसूरती से कैद किया गया."
My favourite tiger moment of 2020...
— Subbiah Nallamuthu (@nalla33) December 31, 2020
Fourteen year long journey in the majestic world of tigers.....I feel immense gratitude for the opportunity to produce signature content on these magnificent creatures.
Here is a new face to add to the wonderful tiger characters... pic.twitter.com/w6y3ooTAlu
जब उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया तो सुब्बैया नल्लामुथु ने इसे "2020 का अपना पसंदीदा बाघ क्षण" कहा था. वीडियो के कैप्शन में लिखा, "2020 का मेरा पसंदीदा बाघ क्षण... बाघों की राजसी दुनिया में 14 साल की लंबी यात्रा .... मैं इन शानदार जीवों पर हस्ताक्षर सामग्री का उत्पादन करने के अवसर के लिए बहुत आभारी हूं. यहां अद्भुत बाघ पात्रों को जोड़ने के लिए एक नया चेहरा है..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं