
सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक गाय अपने सींग की वजह से खासा सुर्खियों में है. इस गाय की सिंग को लोग त्रिशूल से तुलना कर रहे है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांता नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, ''देखिए त्रिशूल''. आपको बता दें कि इस वीडियो 13 मई को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था और देखते-देखते इसके व्यूज 11 हजार 300 के पास पहुंच गए हैं.
Trishul????
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 13, 2020
From Uganda. pic.twitter.com/mPBfIuicsk
लोगों को यह वीडिया काफी पसंद आ रहा हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट भी किये हैं. आपको बता दें कि यह वीडियो साल 2018 का है लेकिन सुशांता नंदा के द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद एक बार फिर से यह वायरल हो रहा है.
Indeed a trishul! Poor guy is carrying so much weight on his head!
— Heena Mehta (@HeenaMe61603627) May 14, 2020
From India pic.twitter.com/nk2zOe47Or
— Chandan Pradhan (@Chandan19132938) May 14, 2020
Nature is so amazing :)
— Swati Rastogi (@swatirastogi06) May 15, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं