
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
खेलते-खेलते हो गई तीन पांडा के बीच लड़ाई,
यह वीडियो टोरंटो जू की तरफ से पोस्ट किया गया है
इस वीडियो को बहुत पसंद भी किया जा रहा है
यह भी पढ़ें: म्यूजियम की रखवाली नहीं बल्कि इस बड़े काम के लिए अप्वांइट हुआ यह सुपर डॉग, जान कर चौंक जाएंगे आप
इस वीडियो को टोरंटो जू की तरफ से फेसबुक पेज पर यह वीडियो पोस्ट किया गया है. इन तीनों पांडा के नाम एर शुन, जिया पानपन और जिया यूईयूई हैं. इस वीडियो में तीनों की मस्ती करते देखा जा सकता है. ये तीनों पांडा स्नोमैन के साथ खेलते नजर आ रहे हैं,जो उनके लिए जू कीपर ने बनाया है. एक पांडा पहले स्नोमैन के साथ लड़ते हुए दिख रहा है. इसके बाद दो और पांडा आते हैं और मिलकर स्नोमैन से लड़ते हैं. एक समय ऐसा आता है, जब तीनों पांडा स्नोमैन को भूलकर आपस में ही लड़ बैठते हैं.
यह भी पढ़ें: VIDEO: ड्राइविंग करते समय अचानक हाथों पर आ गया जहरीला सांप, स्नैक कैचर के भी छूटे पसीने
आपस में लड़ते-लड़ते इनमें से एक पांडा लड़ाई को बीच में ही छोड़कर फिर से स्नोमैन से लड़ने लगता है. तीनों पांडा के इस क्यूट वीडियो को फेसबुक पर शेयर करने के 17 घंटे बाद 2100 प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं. यही नहीं इस वीडियो को 700 बार शेयर भी किया जा चुका है.
VIDEO: खेलते-खेलते हो गई तीन पांडा के बीच लड़ाई
एक फेसबुक यूजर कहते हैं, "पांडा भालू स्नोमैन के साथ खेलते हुए बहुत प्यारा लग रहा है. ऐसे ही कई कमेंट इस वीडियो पर आए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं