मेटा का थ्रेड ऐप लॉन्च होते ही सनसनी बन गया है, जैसे ही मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके Threads App को लॉन्च किया, इसके बाद से इसको लेकर मीम्स की मानों बाढ़ सी आ गई. आपको बता दें कि, मेटा की इंस्टाग्राम टीम ने ही इस ऐप को तैयार किया है और कहा जा रहा है कि, इसका सीधा मुकाबला एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर से होगा, क्योंकि Threads App में भी रियल टाइम फीड होगी, जैसे ही ये ऐप लॉन्च हुआ मीम्स के सिपाही एकदम से एक्टिव हो गए और कुछ ही घंटों में हजारों मीम्स बन गए.
यहां देखें पोस्ट
आपको बता दें कि ट्विटर और फेसबुक की तरह यूजर Threads App पर भी टेक्स्ट, लिंक, फोटो और पोस्ट शेयर कर सकेंगे. यहां आप एक बार में दस फोटो अपलोड कर सकते हैं. यहां किसी को ब्लाक और फॉलो करने का भी जबरदस्त फीचर है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
10 mins in to threads App
— 𝙑𝑺 (@VS__offll) July 6, 2023
Me coming Back to Twitter 🏃🏃🏃 pic.twitter.com/qRrVLzgadp
यहां लाइव फीड भी होगी और इसका तगड़ा रिस्पॉन्स भी मिलता दिख रहा है. इस बात की गवाही इस बात से मिलती है कि ऐप लॉन्च होने के कुछ ही घंटों में करीब इस ऐप पर करीब दस मिलियन से ज्यादा साइन अप हो चुके हैं. इस ऐप के आते ही इंटरनेट पर मानों तूफान आ गया है और लोगों में इसी बात को लेकर डिसकशन हो रहा है.
Everyone running back to Twitter after trying Threads App for 5 Min 😂#Threads #ThreadsApp #ElonMusk#MarkZuckerberg #ElonVsZuckerberg pic.twitter.com/nngoegUaTG
— Ashutosh Srivastava 🇮🇳 (@sri_ashutosh08) July 6, 2023
Not sure about #ThreadsApp but this is damn cool ⚡️⚡️ pic.twitter.com/U8BJHAJWgT
— Sidharth (@sidharthxdesign) July 4, 2023
इस ऐप का इंटरफेस और अधिकतर फीचर बिलकुल ट्विटर की तरह हैं और माना जा रहा है कि इसका सीधा मुकाबला ट्विटर से होगा. इसलिए यूजर भी मजे लेकर इसे ट्विटर से मुकाबला करते हुए मीम्स बना रहे हैं. इस ऐप को भारत समेत करीब 100 देशों में आईओएस और एंड्राइड पर डाउनलोड किया जा सकेगा. ऐप के इतने कम ही समय में इतना पॉपुलर होने के बाद माना जा रहा है कि सोशल मीडिया की दुनिया में लोगों को रील बनाने के लिए एक और प्लेटफॉर्म मिल गया है. कहा जा रहा है कि यूजर इसकी तरफ तेजी से एट्रेक्ट हो रहे हैं और जल्दी ही ये बहुत पॉपुलर हो जाएगा.
ये भी देखें- कृति सेनन, हुमा कुरेशी और अन्य सेलेब्स का Day Out पर निकले
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं