विज्ञापन

VIDEO: घर की दीवार पर चिपका दिखा हजारों पैरों वाला कनखजूरा, देख डर से कांपे घरवाले

Viral giant bug video: इस वायरल वीडियो में हम आपको एक ऐसे कनखजूरा दिखाने वाले हैं, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा.

VIDEO: घर की दीवार पर चिपका दिखा हजारों पैरों वाला कनखजूरा, देख डर से कांपे घरवाले
दीवार पर चढ़ता दिखा कई इंच लंबा कनखजूरा, वीडियो देख नहीं होगा यकीन

Giant centipede viral video: अक्सर नाली, पाइप, बाथरूम या किचन के पास जब छोटा कनखजूरा रेंगता हुआ दिखता है, तो लोग उसे देखकर मुंह बनाते हैं. जाहिर सी बात है वो देखते में इतना अजीब लगता है, जिसे देखकर किसी का भी मन खराब हो जाए...पर इस वायरल वीडियो में हम आपको एक ऐसे कनखजूरा दिखाने वाले हैं, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा. कनखजूरा देखने में काफी डरावना और अजीब सा लगता है. शायद यही कारण है कि बहुत से लोग इसे देखकर ही भागने लगते हैं. कनखजूरे की कई तरह की प्रजाति होती है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कनखजूरा है, जिसके कई सारे पैर हैं और ये कई फीट लंबा है.

हजारों पैर वाला कनखजूरा (Thousand legs bug on wall)

आमतौर पर कनखजूरा छोटा सा जमीन पर या जिस जगह नमी होती है, उस जगह पर रेंगता पाया जाता है, पर इस तरह दीवार पर हजारों पैर वाले कनखजूरे को लटकता देख लोगों के तो होश ही उड़ गए. वायरल वीडियो में हजारों पैर वाला ये कनखजूरा दीवार के एक कोने पर सटा हुआ है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन (deewar par lamba kankhjoora)

उत्तरी कर्नाटक में इस जीव को जरी कहा जाता है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि इसे देखकर काफी डर लग रहा, तो वहीं दूसरे यूजर का कहना है चाइना वाले तुम इसे खाकर दिखाओ. वहीं कई यूजर का ये कहना है कि इस तरह का इतना बड़ा कनखजूरा वे पहली बार देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com