
बेबी पांडा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बेबी पांडा का यह कनाडा के टोरंटो जू ने जारी किया है
बेबी पांडा का यह तीन मिनट का वीडियो आपको मुस्कुराने पर मजबूर कर देगा
सोशल मीडिया पर बेबी पांडा का यह वीडियो वायरल हो गया
यह भी पढ़ें: घायल बंदर पहुंचा राष्ट्रपति भवन, काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया
करीब तीन मिनट के इस वीडियो क्लिप में बेबी पांडा व्यस्क पांडाओं पर रोलिंग, टम्बलिंग और फिसलते हुए कभी उनके ऊपर तो कभी उनके बाड़े के चारों ओर गिरता रहता है, लेकिन कुछ लोग इस वीडियो को देखकर चिंतिति हो गए हैं और सोच रहे हैं कि पांडा का बार-बार ऐसे गिरना कही उसके लिए बुरा संकेत तो नहीं. इनलोगों का कहना है कि बेबी पांडा खड़ा होने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बार-बार गिर जा रहा है, कहीं उसके पैरों में दिक्कत तो नहीं है.
यह भी पढ़ें: पत्नी की जिद के बाद असल जिंदगी में 'अक्षय कुमार' बन गया यह ऑटो ड्राइवर
लोगों का पांडा को लेकर चिंतित होना स्वाभाविक है, लेकिन इस संबंध में वैज्ञानिकों का कहना है कि पांडा का गिरना उसके विरास को लेकर एक सामान्य और अपेक्षित हिस्सा है. बेबी पांडा को उनकी मां द्वारा ऐसे ही पाला जाता है. शोधकर्ताओं का मानना है कि ये टंम्बल्स प्रजनन योग्य वयस्कों में पांडा शावकों के विकास में काफी योगदान करते हैं. इसलिए उनके बार-बार गिरने के बारे में यह पूरी तरह से सामान्य है और उनके लिए अच्छा है.
VIDEO: बेबी पांडा का यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया
टोरंटों जू द्वारा यह वीडियो जारी करने के बाद देखते ही देखते वायरल हो गया. लोगों इस वीडियों को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. लोगो अपने बच्चों को भी यह वीडियों खूब दिखा रहे हैं. लोगों ने इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दीं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया, “जब मैं भविष्य में कभी यात्रा करूंगा, तो मैं खुद को सांत्वना दूंगा कि यह मेरे विकास का एक हिस्सा है.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं