सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कई वीडियो देखने के बाद हमें हंसी आती है कई वीडियो देखने के बाद हम चौंक जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक गैंडा किस तरह से सड़कों पर आसानी से घुम रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है. यूज़र्स इस वीडियो को देखने के बाद चौंक रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या इससे डरने की जरूरत नहीं है?
देखें वायरल वीडियो
“Always be yourself, unless you can be a unicorn. Then always be a unicorn.”
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) September 25, 2022
From the street of Nepal.
As received pic.twitter.com/kjYeW3hFPR
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि गैंडा किस तरह सड़क पर घूम रहा है. वीडियो पर जो जानकारी दी जा रही है उसके अनुसार, ये वीडियो नेपाल का बताया जा रहा है. इस वीडियो को वन अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.
यह वीडियो नेपाल का बताया जा रहा है, जहां एक सींग वाले गैंडा सड़कों पर खुलेआम घूमते दिखाई दे जाते हैं और लोग इस विशालकाय जानवर को पास से देखने और उनके साथ फोटो खिंचवाने का लुत्फ उठाते नजर आते हैं. यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर @susantananda3 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 46 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं