देश में बिजली की भारी किल्लत है. कई राज्यों में गर्मी के दिनों में कई घंटों तक बिजली काटे जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं, वहीं कुछ महारथी लोग बिजली बचाने के नए तरीके निकाल रहे हैं. इनके वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अभी हाल ही में कई वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे.
देखें वीडियो
कोयले की कमी है आइए कुछ इस तरह बिजली बचाएँ pic.twitter.com/2fJTV3UJyR
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) April 29, 2022
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने हाथों से बिजली से चलने वाले पंखे को घूमा रहा है और बेड पर सो जा रहा है. ये वीडियो इतना फनी है कि लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं.
एक और वीडियो देखें
एक और है...https://t.co/y5Zk4rFZhn
— Mauji Mukesh (@MukeshMauji) April 29, 2022
अभी कहां, एक और वीडियो देख लीजिए
दूसरा विकल्प 😅 pic.twitter.com/pyveiPshe7
— Animesh Jain (@animeshhjain) April 29, 2022
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हमारे सहयोगी उमाशंकर सिंह ने शेयर किया है. इस वीडियो को 63 हज़ार लोगों ने देखा है. वहीं सैंकड़ों लोगों ने इस वीडियो पर अपने रिएक्शन्स दिए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं