
Man Pulls Truck With Teeth: आपके दांत कितने मज़बूत हो सकते हैं? क्या आप अपने दांतों की मदद से एक ट्रक को खींच सकते हैं? मिस्र के रहने वाले अशरफ सुलेमान ने अपने दांतों से सबसे भारी ट्रक खींचकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. जानकारी के मुताबिक, गिनीज बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने हाल ही में अशरफ के इस कारनामे का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने एक जानकारी साझा की है. जानकारी में उन्होंने लिखा है- अशरफ ने 15 हजार 730 किलो वजनी ट्रक को अपने दांतों में रस्सी फंसाकर खींच लिया.
देखें वीडियो
इस वीडियो को गिनीज बुक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. अभी तक इस वीडियो पर 4 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- दांत क्या लोहे के हैं? वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- क्या ताकतवर इंसान है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं