विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2022

हवा में उड़ कर डिलीवरी करता है ये शख्स, मिनटों में मिलेगा भोजन, 45 लाख लोगों ने देखा वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि डिलीवरी बॉय बताया जा रहा एक शख्स तकनीक की मदद से हवा में उड़ते हुए खाना डिलीवर करने जा रहा है. इस वीडियो को देख पहली बार में लोग यकीन नहीं कर पाए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.

हवा में उड़ कर डिलीवरी करता है ये शख्स, मिनटों में मिलेगा भोजन, 45 लाख लोगों ने देखा वीडियो
नई दिल्ली:

जब भी हमें भूख लगती है तो हम ऑनलाइन ऑर्डर कर देते हैं. आधे घंटे में हमें भोजन मिल भी जाता है. कभी कभार होता है कि हमें 1 घंटे तक इंतजार करना पड़ता है, मगर अब नहीं करना होगा. अब आपको 5-10 मिनट के अंदर ही भोजन मिल जाएगा. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 
एक डिलीवरी बॉय उड़ते हुए खाना डिलीवरी करने जा रहा है. बड़ी-बड़ी बिल्डिंग से उड़ते हुए गुजर रहा है. यह वीडियो सऊदी अरब का बताया जा रहा है.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि डिलीवरी बॉय बताया जा रहा एक शख्स तकनीक की मदद से हवा में उड़ते हुए खाना डिलीवर करने जा रहा है. इस वीडियो को देख पहली बार में लोग यकीन नहीं कर पाए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर कई लोग कमेंट भी कर रहे हैं.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर पर @DailyLoud नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 45 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो पर एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में लिखा है “सऊदी अरब में खाना पहुंचाने वाला पहला उड़ने वाला आदमी.” इस वीडियो को  81 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. एक यूज़र ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि आने वाले दिनों में लोगों को घर बैठे खाना बनाने वाले मिल जाएंगे. वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा है कि भविष्य में ट्रैफिक की समस्या ही ख्तम हो जाएगी.

सिटी सेंटर : देश भर में विजयादशमी की धूम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Social Media, Viral Video, Trending Video, Flying, Home Delievery, Ajab Gajab Video, Trending And Funny Video, Saudi Arabia Viral Video, Food Delivery Agent Flies, Flying Food Delivery Man Went Viral, वायरल वीडियो, हवा में उड़कर भोजन पहुंचाया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com