विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2023

गार्डन में खोई हुई ईयररिंग खोज रहा था नॉर्वे का ये परिवार, तभी मिली हजारों साल पुरानी ये चीज़, हर जगह हो रही चर्चा

इन कलाकृतियों का इस्तेमाल नौवीं शताब्दी में जोमफ्रूलैंड के छोटे से द्वीप पर एक महिला को दफनाने के दौरान किया गया था.

गार्डन में खोई हुई ईयररिंग खोज रहा था नॉर्वे का ये परिवार, तभी मिली हजारों साल पुरानी ये चीज़, हर जगह हो रही चर्चा
गार्डन में खोई हुई ईयररिंग खोज रहा था नॉर्वे का ये परिवार, तभी मिली हजारों साल पुरानी ये चीज़, हर जगह हो रही चर्चा

नॉर्वे (Norway) में एक परिवार को अपने गार्डन में कुछ ऐसा मिला जिसे देख सभी लोग चौंक गए. परिवार अपने बगीचे में एक खोई हुई ईयररिंग की तलाश कर रहा था, तभी उन्हें 1000 साल से भी अधिक पुरानी कलाकृतियां मिलीं. बीबीसी के अनुसार, आसविक परिवार ने एक गोल कटोरे के आकार का बकल और एक अन्य चीज मिली जो वहां इकिंग-युग से दफन थी. विशेषज्ञों का मानना है कि इन कलाकृतियों का इस्तेमाल नौवीं शताब्दी में जोमफ्रूलैंड के छोटे से द्वीप पर एक महिला को दफनाने के दौरान किया गया था. यह खोज नॉर्वे के दक्षिणी तट से दूर, द्वीप पर परिवार के बगीचे के केंद्र में एक बड़े पेड़ के नीचे की गई.

मिले 9वीं शताब्दी की संस्कृति के निशान

वेस्टफोल्ड और टेलीमार्क काउंटी काउंसिल की सांस्कृतिक विरासत ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, हम उस परिवार को बधाई देते हैं जिन्होंने जोमफ्रूलैंड में वाइकिंग-युग की पहली सुरक्षित खोज की. लाइव साइंस ने बताया कि एक कुलीन वाइकिंग महिला की कब्र की नई खोज से पता चलता है कि गुफाएं वास्तव में वाइकिंग्स द्वारा बनाई गई थीं.

महिलाएं कपड़े पर लगाती थीं ऐसे ब्रोच

वेस्टफ़ोल्ड और टेलीमार्क काउंटी काउंसिल के पुरातत्वविद् विबेके लिया ने लाइव साइंस को बताया कि कब्र में मिली बड़ी कलाकृति एक अंडाकार आकार का ब्रोच है जिसे हॉल्टर ड्रेस में एक महिला कंधे की पट्टियों को सामने की ओर बांधने के लिए पहनती होगी. समाचार आउटलेट के अनुसार, ऐसे ब्रोच आमतौर पर वाइकिंग महिलाओं की कब्रों में पाए जाते थे और उनका ये स्टाइल नौवीं शताब्दी का है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com