विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2023

ये है दुनिया का सबसे भारी कीड़ा, चूहे से तीन गुना ज्यादा होता है इसका वजन, देखकर डर जाएंगे आप

71 ग्राम वजनी इस विशाल कीट ने पृथ्वी पर सबसे भारी कीट का खिताब हासिल कर लिया है. ये एक चूहे से तीन गुना अधिक वजनी होते हैं.

ये है दुनिया का सबसे भारी कीड़ा, चूहे से तीन गुना ज्यादा होता है इसका वजन, देखकर डर जाएंगे आप
जाइंट वेटा है दुनिया का सबसे भारी कीट

एक इंसेक्ट (Insect) इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसकी एक तस्वीर वायरल होने के बाद उसके वजन को लेकर चर्चा हो रही है. इस कीट का नाम है जाइंट वेटा (Giant Weta). 71 ग्राम वजनी इस विशाल कीट ने पृथ्वी पर सबसे भारी कीट का खिताब हासिल कर लिया है. ये एक चूहे (Rat) से तीन गुना अधिक वजनी होते हैं.

विशालकाय वेटा की गाजर खाते हुए ध्यान खींचने वाली तस्वीर @gansnrosesgirl3 नाम के यूजर ने एक्स (ट्विटर) पर शेयर की गई थी और तब से यह वायरल हो गई है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि किसी व्यक्ति ने अपनी एक हथेली पर इस विशाल कीट को पकड़ा हुआ है और दूसरे हाथ से उसे गाजर खिला रहा है. तस्वीर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के बीच इसे लेकर जिज्ञासा बढ़ गई है और ढेरों लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है.

इस कीट के नाम का ये है अर्थ

न्यूजीलैंड का मूल निवासी जाइंट वेटा विलुप्त होने के खतरे का सामना कर रहा है. 17.5 सेंटीमीटर या 7 इंच लंबाई तक का यह विशाल कीट एक सामान्य चूहे से तीन गुना भारी है और यहां तक कि एक गौरैया के वजन से भी अधिक है. ‘वेटा' नाम माओरी शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ है 'बदसूरत चीजों का देवता', इसके नामकरण में एक दिलचस्प सांस्कृतिक तत्व जुड़ गया है.

लगातार घट रही है संख्या

देखने में भयानक होने के बावजूद जाइंट वेटा मनुष्यों के लिए हानिरहित है. ये जीव मुख्य रूप से ताजी पत्तियां खाते हैं, हालांकि कभी-कभी वे अन्य छोटे कीड़ों को भी खाने के लिए जाने जाते हैं. चूहों और बिल्लियों जैसे जानवरों द्वारा शिकार के कारण उनकी संख्या लगातार घट रही है. उनकी आबादी में गिरावट में योगदान देने वाला एक कारण जाइंट वेटा की शिकारियों से बचने में निपुणता की कमी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com