
आप कहीं छुट्टियां मनाने के लिए गए हैं लेकिन तेज बारिश की वजह से आप घूम न सकें तो बुरा तो जरूर लगता है, लेकिन अगर होटल आपसे उस दिन ठहरने के पैसा ही न लें या आपके चुकाए पैसे वापस कर दे तो ये सच में कमाल की बात होगी. सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर में एक होटल अपने मेहमानों को बारिश के कारण उनकी प्लानिंग बिगड़ने पर रुपए की भरपाई की पेशकश कर रहा है. गौरतलब है कि सिंगापुर में लगभग आधे साल बारिश होती है, लेकिन लायन सिटी में स्थित इंटरकांटिनेंटल सिंगापुर यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहा है कि उनके मेहमानों की छुट्टियां खराब न हों.
होटल के जनरल मैनेजर एंड्रियास क्रेमर ने सीएनएन को बताया, "मैं दोस्तों के एक ग्रुप के साथ बात कर रहा था कि लग्जरी ट्रैवल के लिए हम और क्या कर सकते हैं. एक ने मजाक में कहा कि अच्छे मौसम की गारंटी देने में सक्षम होना लग्जरी ट्रैवल का नेक्स्ट लेवल होगा."
ये है ऑफर
हालांकि, "रेन रेसिस्टेंट ब्लिस" बीमा पैकेज में एक पेंच है. यह केवल सुइट्स में रहने वाले मेहमानों के लिए उपलब्ध है. आउटलेट के अनुसार, जूनियर सुइट के लिए एक रात की कीमत $633 (लगभग ₹ 52,000) से शुरू होती है और प्रेसिडेंशियल सुइट के लिए $3,349 (लगभग ₹ 2.2 लाख) तक जा सकती है. इस पैकेज को पाने के लिए शर्त यह भी है कि बारिश "सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे के बीच दिन के उजाले के दौरान किसी भी चार घंटे के ब्लॉक के भीतर 120 कम्युलेटिव मिनट से अधिक होनी चाहिए." एक उदाहरण का हवाला देते हुए, होटल ने कहा, "अगर शाम 4:00 बजे से शाम 5:30 बजे (90 मिनट) के बीच और फिर शाम 6:00 बजे से शाम 6:30 बजे (30 मिनट) के बीच लगातार बारिश होती है, तो एक वाउचर लागू हो जाएगा. "
होटल ने अपनी वेबसाइट पर उल्लेख किया है, "रेन प्रोटेक्शन इंश्योरेंस पैकेज विशेष रूप से जूनियर सुइट्स, वन-बेडरूम सुइट्स, रॉयल सुइट्स, एंबेसडर सुइट्स और प्रेसिडेंशियल सुइट्स के लिए SGD$850++ प्रति कमरा प्रति रात से उपलब्ध है. अगर बारिश के कारण आपकी योजनाएं बाधित होती हैं तो अपने एक-रात के कमरे की दर पर छूट वाउचर प्राप्त करें."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं