विज्ञापन
This Article is From May 01, 2017

कूड़े-कबाड़ से बना है यह होटल, एक रात का किराया है 3,750 रुपए

कूड़े-कबाड़ से बना है यह होटल, एक रात का किराया है 3,750 रुपए
एक अन्य इको फ्रेंडली होटल की तस्वीर को इस खबर में प्रतीकात्मक के रूप में इस्तेमाल किया गया है.
नई दिल्ली: गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं. ऐसे में इन दिनों लोग बातें करते देखे जा रहे हैं कि भला गर्मियों में कहां घुमने जाया जाए. हम आपको एक ऐसे अजीबोगरीब होटल के बारे में बता रहे हैं जो पुरानी बोट और रिसाइकिल्ड मटेरियल से बने होटल को 'क्यूप्रिनल्स शेड ऑफ द इयर' का अवॉर्ड मिल चुका है. इसमें बेडरूम के अलावा लिविंग और कुकिंग स्पेस भी है. ब्रिटेन के वेल्स प्रांत की डाइफी वैली में बने होटल में एक रात का किराया £45 (लगभग 3,750 रुपए) है. राशन आपको खुद लाना होगा. 

डेली मेल की खबर के मुताबिक यह होटल पूरी तरह इको फ्रेंडली है. इसमें कंपोस्ट टॉयलेट है. होटल के मालिक ने ऑनलाइन इस होटल की सारी खूबियां बताने की कोशिश की हैं. इस होटल की छत लकड़ी की बनी हुई है. पुरानी नाव से बने इस होटल में मकड़ी भी हैं. 

स्पेन में भी है कबाड़ से बना होटल

साल 2011 में स्पेन की राजधानी मैड्रिड में भी एक ऐसा होटल बनाया गया था, जो पूरी तरीके से कूड़े-कबाड़ से बना है. इस होटल में केवल पांच कमरे हैं. इसे जर्मनी के आर्किटेक्चर हा शुल्त्ज ने बनाया है. उन्होंने समुद्र की लहरों के साथ बहकर आए कचरों को एकत्र कर इस होटल को तैयार किया है. इसमें कूड़े के ढेर और पुराने सामनों के बाज़ारों से जुटाई हुई चीज़ें भी शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com