विज्ञापन
This Article is From May 16, 2022

पानी से बाहर निकालते ही ट्रांसपेरेंट हो जाती है यह दुर्लभ मछली, VIDEO देख आंखों पर भरोसा नहीं कर पा रहे लोग

इंटरनेट पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक मछली पानी से बाहर निकलते ही ट्रांसपेरेंट हो जाती है. इस मछली की खास बात यह है कि यह अपना रंग बदल लेती है, जिसे देख नेटिजंस भी हैरत में पड़ गए हैं. पानी से निकल पर मछली पानी सी हो जाती है, यानी बिल्कुल कलरलेस, जैसे ये कांच की मछली हो.

पानी से बाहर निकालते ही ट्रांसपेरेंट हो जाती है यह दुर्लभ मछली, VIDEO देख आंखों पर भरोसा नहीं कर पा रहे लोग
कभी नहीं देखी होगी ऐसी दुर्लभ मछली, पानी से बाहर आते ही हो जाती है ट्रांसपेरेंट

समंदर की दुनिया अजीबोगरीब जीवों से भरी हुई हैं, जिन्हें सामने से देखना हमेशा ही मजेदार होता है. कुछ समुद्री जीवों का नेचर तो ऐसा होता है, जिसे देख आप हैरत में पड़ जाएंगे. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक मछली पानी से बाहर निकलते ही ट्रांसपेरेंट हो जाती है और अपना रंग बदल लेती है, जिसे देख नेटिज़न्स भी हैरान हैं. पानी से निकलकर मछली पानी सी हो जाती है, यानी बिल्कुल कलरलेस, जैसे ये कोई कांच की मछली हो.

यहां देखें वीडियो

कांच सी दिखती है मछली

वीडियो में देखा जा सकता है कि टब में रखे पानी में एक मछली तैर रही होती है, जिसका रंग बिल्कुल काला होता है. इस मछली को एक शख्स अपने हाथों में उठाता है और पानी से बाहर निकालता है, तब जो होता है उसे देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. पानी से बाहर निकलते ही मछली बिल्कुल ट्रांसपेरेंट हो जाती, जैसे ये कोई कांच से बनी हो. मछली इतनी ट्रांसपेरेंट दिखती है कि उसे हाथों में उठाए शख्स की उंगलियां भी आर-पार नजर आती हैं. इसके बाद जैसे ही ये शख्स मछली को दोबारा पानी में छोड़ता है वो फिर पहले की ही तरह रंग बदलकर काली दिखने लगती है.

तकनीकी खराबी की वजह से बीच में रुकी रोलरकोस्टर, 235 फीट की ऊंचाई पर उलटे लटके रहे लोग


 

वीडियो को मिल चुके हैं 2 मिलियन व्यूज 

ट्विटर पर इस वीडियो को 2 मिलियन लोग देख चुके हैं. वीडियो को देख लोग इस पर यकीन नहीं कर पा रहे और आश्चर्य जता रहे हैं. बता दें कि Cranchiidae परिवार में ग्लास स्क्विड की लगभग 60 प्रजातियां शामिल हैं, जिन्हें कॉकटू स्क्वीड, क्रैंचिड, क्रैंच स्क्विड या बाथिसकैफॉइड स्क्विड के रूप में भी जाना जाता है. क्रैंचिड स्क्विड दुनिया भर में खुले महासागरों की सतह और मध्य पानी की गहराई में पाई जाती हैं. इनकी लंबाई 10 सेमी (3.9 इंच) से लेकर 3 मीटर (9.8 फीट) तक होती है.

देखें वीडियो- रानी मुखर्जी जुहू में आईं नजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com