
अभी दिवाली का त्योहार है, ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां विज्ञापन के ज़रिए अपने ग्राहकों को लुभाने की पुरजोर कोशिश कर रही है. एमेजन इंडिया ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको प्यार, ख़ुशी और अपनत्व देखने को मिलेगा. एमेजन द्वारा बनाए गए वीडियो की चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है. सभी लोगों को ये वीडियो एकबार ज़रूर देखना चाहिए.
वीडियो देखें
Outstanding Diwali ad film by Amazon India! Truly touching on 2 specific counts - the Diwali gifting connection that does not force Amazon mindlessly, and a highly topical connection about which I won't say anything yet because it'd be a spoiler. Watch, and then read, below. 1/7 pic.twitter.com/VwsP3o1i2l
— Karthik 🇮🇳 (@beastoftraal) October 29, 2021
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला और एक लड़का एक कार में बैठे हुए हैं. वो दोनों मां बेटे हैं. वो दोनों आपस में बात कर रहे हैं. दिवाली में लोगों से मिलने से नज़दीकियां बढ़ती हैं, आपस में प्यार बढ़ता है. दिवाली ख़ुशी और उल्लास का प्रतीक है.
इस वायरल वीडियो को @beastoftraal नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. अब तक इस वीडियो को 32 हज़ार बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो पर कई प्रतिक्रियाएं भी आई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं