विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2023

बादशाह और हनी सिंह को रैप में कड़ी टक्कर दे सकते हैं ये बाबा, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा- ये तो Bohemian baba हैं

वायरल वीडियो में ये सन्यासी बाबा किसी प्रोफेशनल रैपर और सिंगर की तरह कमाल का रैप करते नजर आ रहे हैं, वो भी ब्रेदलेस स्टाइल में.

बादशाह और हनी सिंह को रैप में कड़ी टक्कर दे सकते हैं ये बाबा, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा- ये तो Bohemian baba हैं
सोशल मीडिया पर छाए रैपर बाबा.

हमारे देश में कलाकारों और हुनरबाजों की कमी नहीं है. कोई करतब दिखाने में माहिर है, तो कोई गाने में उस्ताद है. वहीं कोई डांस का धाकड़. ऐसे ही ढेरों हुनर से भरे कई हुनरबाज सोशल मीडिया के जरिए शोहरत भी पा रहे हैं, लेकिन हाल में शेयर हुए इस वीडियो में जो शख्स नजर आ रहा है, उसे और उसके हुनर को देखकर आपको भी ताज्जुब होगा. ये सन्यासी बाबा किसी प्रोफेशनल रैपर और सिंगर की तरह कमाल का रैप करते नजर आते हैं, वो भी ब्रेदलेस स्टाइल में. सोशल मीडिया पर लोग इस बाबा को Bohemian baba का नाम दे रहे हैं.

बाबा निकले रैपर

इंस्टाग्राम पर haryanabohemia के नाम के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में काली रंग की धोती, सिर पर गेरुआ पगड़ी और कमर में डमरू लटकाए एक औघड़ी बाबा नजर आते हैं. ये बाबा एकदम प्रोफेशनल स्टाइल में रैप सॉन्ग गाते दिखते हैं. बड़े-बड़े रैपर को टक्कर देते इस बाबा के गाने सुन लोग इनकी तुलना मशहूर अमेरिकी रैपर और सिंगर Bohemia से कर रहे हैं. इस वीडियो को कैप्शन देते हुए भी लिखा है, Bohemian baba.

यहां देखें वीडियो

यूजर्स ने की जमकर तारीफ

वीडियो पर 67 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और लोग इस बाबा की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बाबा ने सोचा चलो पार्ट टाइम बोहेमिया बन जाता हूं.' दूसरे ने लिखा, 'मुकाबला पूरा जोरों पर.' तीसरे ने लिखा, 'बोहेमिया नहीं बाबामिया.' एक अन्य ने लिखा, 'बादशाह से बेहतर.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com