
Bhagalpur Train Mobile Snatching: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक चोर चलती ट्रेन से मोबाइल छीनने की कोशिश करता है, लेकिन उसे इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ जाता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही उसने ट्रेन की खिड़की से हाथ डालकर मोबाइल छीनने (Thief tries to steal phone train) की कोशिश की, सतर्क यात्री ने फुर्ती से उसका हाथ पकड़ लिया और उसे भागने नहीं दिया. इसके बाद जो हुआ, वो देखकर लोग दंग रह गए.
चलती ट्रेन से मोबाइल चुराना पड़ा महंगा (Train mobile snatching viral video)
यह घटना एक चलती ट्रेन की है, जहां एक युवक खिड़की के पास बैठकर अपने मोबाइल फोन चला (का इस्तेमाल कर) रहा था, तभी बाहर से एक चोर झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने की कोशिश करता है, लेकिन यात्री ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और चोर का हाथ कसकर पकड़ लिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यात्री चोर का हाथ पकड़कर उसे खिड़की के पास रोकता है और फिर उसके सिर पर जोर-जोर से एक के बाद एक कई चांटे (Mobile thief punishment video) मारने लगता है.
यहां देखें वीडियो
Near Bhagalpur Bihar, a snatcher was snatching a passenger's phone from a moving train, but he could not succeed in it and the passenger caught the snatcher and carried him hanging for about a kilometer pic.twitter.com/zUDUk8FRra
— BIMARU Kumari - North Hindian Parivar 🥺 (@BimaruKumari) April 8, 2025
हाथ पकड़ खिड़की से लटकाया (Passenger catches thief in train)
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है और यूज़र्स इसे देखकर हैरान हैं. कई लोगों ने इस यात्री की हिम्मत की तारीफ की है, तो कुछ ने इसे 'सीख देने वाला पल' बताया है. एक यूज़र ने लिखा, 'अब चोर को भी समझ आ गया होगा कि हर बार शिकार आसान नहीं होता.' यह पहली बार नहीं है जब किसी चोर की ऐसी हरकत कैमरे में कैद हुई हो. इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो (Indian train theft caught on camera) सामने आ चुके हैं, जिनमें ट्रेन या बस में चोरी की कोशिशें नाकाम रही हैं.
पूरे रास्ते मारे थप्पड़... (Mobile snatcher beaten video)
यह घटना कहां की है, फिलहाल इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है, लेकिन यह वीडियो अब पूरे देश में धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसपर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. देखा जाए तो यह वीडियो (Viral railway station video) ना सिर्फ चोरों के लिए सबक है, बल्कि यात्रियों के लिए भी चेतावनी है कि सावधानी और सतर्कता बेहद जरूरी है, खासकर जब आप चलती ट्रेन में यात्रा कर रहे हों.
ये भी पढ़ें:-सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं