विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2023

73 घंटे में 7 महादेशों की यात्रा कर इन दो भारतीयों ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, लोगों ने कहा- गर्व है!

Guinness World Records के अनुसार, डॉ. अली ईरानी और सुजॉय कुमार मित्रा ने विश्व रिकॉर्ड कायम किया है. इन दोनों भारतीयों ने लगातार 73 घंटे के अंदर 7 महादेशों की यात्रा की है. यह एक विश्व रिकॉर्ड है. Guinness World Records ने बकायदा इस यात्रा के लिए सर्टिफिकेट भी दिया है.

73 घंटे में 7 महादेशों की यात्रा कर इन दो भारतीयों ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, लोगों ने कहा- गर्व है!

भारत में टैलेंट की कमी नहीं है. आज कोलकता से लेकर क्वींसलैंड तक भारतीयों का बोलबाला है. रोज़ कोई न कोई इंडियन सफलता का झंडा गाड़ रहा है. अभी हाल ही में  दो भारतीयों ने देशा का नाम रौशन किया है. इन्होंने 3 दिनों में लगातार 7 महादेशों की यात्रा कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. यह बात वाकई में लोगों के लिए चौंकाने वाली बात है. लोग इनकी खबर को जानने के बाद पूरी तरह से हैरान हैं.

देखें पोस्ट

Guinness World Records के अनुसार, डॉ. अली ईरानी और सुजॉय कुमार मित्रा ने विश्व रिकॉर्ड कायम किया है. इन दोनों भारतीयों ने लगातार 73 घंटे के अंदर 7 महादेशों की यात्रा की है. यह एक विश्व रिकॉर्ड है. Guinness World Records ने बकायदा इस यात्रा के लिए सर्टिफिकेट भी दिया है.

कौन-कौन से हैं महादेश?

जानकारी के मुताबिक, तीन दिनों में डॉ. अली ईरानी और सुजॉय कुमार ने एशिया, अफ्रीका, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, अंटार्कटिक और ओशिनिया महादेश शामिल हैं.

इस तस्वीर पर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- देश का नाम रौशन करने के लिए बधाई. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में बहुत ही बढ़िया खबर है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
बिखरे बाल, लाल सिंदूर, हांफती-चीखती बीच सड़क पर मंडराती नजर आई मंजुलिका, देख लोगों की निकल गईं चीखें
73 घंटे में 7 महादेशों की यात्रा कर इन दो भारतीयों ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, लोगों ने कहा- गर्व है!
मरीजों से पर्ची बनाने के लिए 1 रुपये ज्यादा ले रहा था कर्मचारी, विधायक की कलम चलने से गई नौकरी  
Next Article
मरीजों से पर्ची बनाने के लिए 1 रुपये ज्यादा ले रहा था कर्मचारी, विधायक की कलम चलने से गई नौकरी  
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com