विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2016

'रजनी सर' का जवाब नहीं, फैंस को फिल्‍म 'कबाली' देखने के लिए ऑफिस दे रहे शुक्रवार की छुट्टी

'रजनी सर' का जवाब नहीं,  फैंस को फिल्‍म 'कबाली' देखने के लिए ऑफिस दे रहे शुक्रवार की छुट्टी
फिल्‍म के रिलीज वाले दिन कुछ ऑफिसों ने छुट्टी घोषित कर दी है।
तमिल फिल्‍मों के सुपर स्‍टार रजनीकांत की हर अदा निराली है। शायद इसी कारण उन्‍हें 'रजनी सर' के नाम से भी जाना जाता है। शुक्रवार को रिलीज होने जा रही फिल्‍म 'कबाली' के साथ रजनीकांत थियेटरों में धूम मचाने को तैयार हैं।

इस मौके पर उनके प्रशंसकों का उत्‍साह देखते ही बन रहा था। उनके लिए यह अवसर था, ऑफिस से छुट्टी लेकर अपने सुपर हीरो की अदाओं से रूबरू होने का...।



 
फैंस की इस दीवानगी को अहसास उनके नियोक्‍ताओं को भी है। इसीलिये कुछ ऑफिसों ने शुक्रवार को हॉलीडे घोषित कर दिया है, इनमें चेन्‍नई की कंपनी फंडूस और बेंगलुरू की ओपस के नाम शामिल हैं। कोयंबटूर में सॉफ्टवेयर कंपनी पायोडा ने इससे एक और कदम आगे बढ़ते हुए अपने 300  खुशकिस्‍मत कर्मचारियों के लिए 'फर्स्‍ट डे, फर्स्‍ट शो' का टिकट खरीदा।
 रविवार को पायरेसी विरोधी संदेश देते हुए उनके प्रशंसकों ने चेन्‍नई के सिनेमा में कबाली थीम पर डांस भी किया।  इसके जरिये, पायरेटेड कॉपी के जरिये घर के बजाय लोगों से थियेटर में यह फिल्‍म देखने की अपील की गई। शुक्रवार को एयर एशिया का एक विमान इस फिल्‍म के फर्स्‍ट डे, फर्स्‍ट शो को देखने वाले दर्शकों को लेकर बेंगलुरू से चेन्‍नई पहुंचेगा। गौरतलब हेै कि 'कबाली' का निर्देशन पी. रंजीत ने किया है। इसमें रजनीकांत के अलावा राधिका आप्‍टे और ताइवानी कलाकार विंस्‍टर चाओ भी शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रजनीकांत, कबाली, रिलीज, ऑफिस, फर्स्‍ट डे फर्स्‍ट शो, Rajinikanth, Kabali, Release, Office, First Day, First Show, प्रशंसक, Fans
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com