नई दिल्ली:
90 के दशक में अगर आप बच्चे थे तो फिल्म 'जंगल बुक' आपको बचपन की याद जरूर दिला देगी। यह वह दौर था जब जंगल-जंगल बात चली है पता चला है... आप टीवी के साथ-साथ गुनगुनाते थे। दूरदर्शन पर आने वाला मोगली का करेक्टर सुपरहिट हो गया था। अब कुछ बच्चियों ने जंगल-जंगल के इसी गाने को अंग्रेजी में गाया है, जो आपको भी गुनगुनाने को मजबूर कर देगा।
इस गीत में न मोगली है न बघीरा, न बालू न शेरखान... यहां तो पांच लड़कियां हैं, जो इस गाने को गा रही हैं। 90 के दशक में बच्चे-बच्चे की जुबान पर रहने वाले इस गीत को गुलजार ने लिखा था।
इस गीत में न मोगली है न बघीरा, न बालू न शेरखान... यहां तो पांच लड़कियां हैं, जो इस गाने को गा रही हैं। 90 के दशक में बच्चे-बच्चे की जुबान पर रहने वाले इस गीत को गुलजार ने लिखा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं