विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2021

आपको हैरान कर देंगे हवा में उड़ते ये एनिमेटेड गुब्बारे, Video देख लोग बोले- ‘मैजिक इन द एयर’

मैजिक इन द एयर यानि हवा में जादू, ये बात कई बार हमने सुनी होगी. जी हां, अब ये बात एक बार फिर से सच हो गई है. "अतुल्य" और "अद्भुत" ये शब्द उन कुछ शब्दों में से हैं, जिन्हें आप इस वीडियो को देखने के बाद कहने में ज़रा भी नहीं हिचकिचाएंगे.

आपको हैरान कर देंगे हवा में उड़ते ये एनिमेटेड गुब्बारे, Video देख लोग बोले- ‘मैजिक इन द एयर’
आपको हैरान कर देंगे हवा में उड़ते ये एनिमेटेड गुब्बारे, Video देख लोग बोले- ‘मैजिक इन द एयर’

मैजिक इन द एयर यानि हवा में जादू, ये बात कई बार हमने सुनी होगी. जी हां, अब ये बात एक बार फिर से सच हो गई है. "अतुल्य" और "अद्भुत" ये शब्द उन कुछ शब्दों में से हैं, जिन्हें आप इस वीडियो को देखने के बाद कहने में ज़रा भी नहीं हिचकिचाएंगे. बल्कि, आपको जानकर हैरानी होगी कि इस वीडियो को शेयर किए हुए 19 घंटे बीत चुके हैं और अबतक इस वीडियो को 4 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं, इस वीडियोज के व्यूज अब भी लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक कलाकार की रचनात्मकता कुछ चीजों को कैसे वास्तविकता में बदल देती है.

ये वीडियो इंस्टाग्राम पर न्यूयॉर्क के मोशन डिजाइनर शेन के ऑफिशियल एकाउंट से शेयर किया गया है. न्यूयॉर्क शहर के मोशन डिज़ाइनर शेन (@ shanef3d) कहते हैं, '' मैंने इस तरह के पोस्ट बनाने शुरू किए, क्योंकि मैं चाहता हूं कि लोगों को इस मुश्किल समय में शांति मिले”. बता दें कि इस पोस्ट को अबतक लगभग 5 मिलियन बार देखा जा चुका है. साथ ही वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘मैजिक न द एयर'. दूसरे ने फायर इमोजी बनाकर अपनी प्रतिकक्रिया दी. किसी ने कहा-‘मुझे आपकी दुनिया जादुई दुनिया का हिस्सा बनना पसंद है'.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com