विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2022

मां जैसी कोई नहीं: साइकिल पर बच्चे को बैठा कर मां का वीडियो वायरल, लोगों ने कहा- मां है तो दुनिया है

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक मां अपने बच्चे को साइकिल पर सुरक्षित बैठाकर सड़क से लेकर जा रही हैं. यह वीडियो लोगों को भावुक कर रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @ysathishreddy नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है.

मां जैसी कोई नहीं: साइकिल पर बच्चे को बैठा कर मां का वीडियो वायरल, लोगों ने कहा- मां है तो दुनिया है

इस धरती पर मां के अलावा कोई और नहीं हो सकता है जो प्यार करता है. ईश्वर को हमने भले ही नहीं देखा है, मगर मां को देखा है. मां है तो सपने हैं, प्यार है और आशीर्वाद है. मां के बिना दुनिया की कल्पना नहीं की जा सकती है.सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आफ बेहद भावुक हो जाएंगे. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मां अपने बच्चे को एक साइकिल पर लेकर सड़क से गुजर रही है. ध्यान देने वाली बात है कि कैरियर पर मां ने एक छोटी कुर्सी लगा रखी है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को ये वीडियो भावुक कर दे रहा है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक मां अपने बच्चे को साइकिल पर सुरक्षित बैठाकर सड़क से लेकर जा रही हैं. यह वीडियो लोगों को भावुक कर रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @ysathishreddy नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 40 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.

वीडियो अपलोड करने के साथ -साथ @ysathishreddy ने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- मां जैसी कोई नहीं. मां बहुत ही प्यारी होती है, वो अपने बच्चों को सुरक्षित रखना जानती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mother Son Love, Mother Saving Son, Viral Video, Trending Video, Ajab Gajab Video, Mother Emotional Video, Mother Cry, मां का प्यार, मां और बच्चा, मां का वायरल वीडियो, मां जैसी कोई नहीं, वायरल वीडियो, ट्रेंडिंग वीडियो, अजब गजब वीडियो, जरा हटके