विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2022

इस गांव का नाम बोलने में आती है शर्म, फेसबुक पर लिखा तो ब्लॉक हो जाएंगे, लोग नाम से परेशान हैं

यहां रहने वाले ग्रामीणों का मानना है कि गांव खुशहाल और शांत है, मगर इस नाम के कारण लोगों को बहुत परेशानी होती है.इस गांव के लोगों का मानना है कि हम चाहकर भी अपने गांव का नाम सोशल मीडिया पर नहीं लिख सकते हैं. कहा जाता है कि कोई नाम इतिहास से जुड़ा हुआ होता है.

इस गांव का नाम बोलने में आती है शर्म, फेसबुक पर लिखा तो ब्लॉक हो जाएंगे, लोग नाम से परेशान हैं
इस गांव का नाम भूल से भी सोशल मीडिया पर ना लिखें.

किसी भी इंसान की पहचान उसका पुश्तैनी गांव होता है. गांव हमारी ज़िंदगी की कहानी होती है. गांव के बिना हमारी पहचान ही नहीं. अमूमन सोशल मीडिया पर बड़े ही शान से हम अपने गांव का नाम लेते हैं, मगर एक गांव का ऐसा नाम है, जिसे हम बोल नहीं सकते हैं और ना ही लिख सकते हैं. अगर सोशल मीडिया पर लिखने की कोशिश भी की तो फेसबुक हमें ब्लॉक कर देगा. जी हां, ये सच है. दरअसल, दुनिया में ऐसा गांव है, जिसका नाम हम ना तो बोल सकते हैं और ना ही लिख भी सकते हैं. इस गांव के रहने वाले रहवासी परेशान है. वो शर्म से कभी नहीं बोल सकते हैं.

Daily Star की रिपोर्ट के अनुसार, इस गांव का नाम Fucke गांव है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ये गांव स्वीडन में स्थित है. दरअसल, Fucke गांव के लोग अपने गांव के नाम से परेशान है. इसे वो फेसबुक पर लिख नहीं सकते हैं. सोशल मीडिया सेंसरशिप में ये नाम अभद्र भाषा के तौर पर देखा जाता है. इस गांव का नाम कहीं भी लिखा नहीं जा सकता है, मगर यग गांव स्वीडन में स्थित है.

देखें तस्वीर

rc3ae708

इस गांव के रहने वाले ग्रामीण अपने गांव के नाम को बदलना चाहते हैं. इसके लिए ग्रामीणों ने याचिका भी डाली है. स्वीडन के Cultural Environment Act के तहत ही किसी गांव का नाम बदला जा सकता है. संस्कृति विभाग सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर ही इस गांव का नाम बदलेगा. यहां के ग्रामीण कई सालों से नाम बदलने की कोशिश में लगे हुए हैं.

यहां रहने वाले ग्रामीणों का मानना है कि गांव खुशहाल और शांत है, मगर इस नाम के कारण लोगों को बहुत परेशानी होती है.इस गांव के लोगों का मानना है कि हम चाहकर भी अपने गांव का नाम सोशल मीडिया पर नहीं लिख सकते हैं. कहा जाता है कि कोई नाम इतिहास से जुड़ा हुआ होता है, मगर कई बार लोगों को परेशानी हो जाती है. ग्रामवासी लगातार गांव बदलने की मांग करते हैं.

देखें वीडियो- ATM ने निकला 'चूरन वाला नोट', लिखा था 'Full of Fun'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एक गांव ऐसा भी, Fucke Village, Fucke Village In Sweden, Facebook Viral Post, Twitter Viral Post, Trending Post, Ajab Gajab Story, NDTV Zara Hatke, Viral Post, News And Views, फक गांव, स्वीडन, वायरल स्टोरी, Sweden's National Land Survey
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com