Mind Test : सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कई कछुएं मौजूद हैं. इन छिपे कछुओं में एक सांप भी छिपा हुआ है. ऐसे में अगर आपकी नज़रें हैं तेज़ तो 20 सेकंड में इसे खोजकर तेज बन जाइए. वैसे बहुत लोगों ने कोशिश की है. कुछ लोग इसमें सफलता पा चुके हैं, वहीं कुछ लोग अभी भी असफल हैं. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर की गई है. अक्सर देखा जाता है कि सोशल मीडिया पर Optical Illusion वाली तस्वीरें शेयर की जाती हैं. इन तस्वीरों की मदद से दिमाग का टेस्ट भी लिया जाता है. इस वक्त यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल (Viral On Internet) हो रही है. अगर आपको लगता है कि आप सांप को खोज पाएंगे तो आपका समय शुरु होता है अब.
देखें तस्वीर
Spot the snake amongst the tortoises pic.twitter.com/XEjtcajYKg
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) October 16, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ये तस्वीर एक कार्टून की तरह बनाई गई है. ट्वीट देखने के बाद आप समझ ही गए होंगे कि सांप कहां है? अगर समझ में नहीं आया है तो हम आपको यूज़र द्वारा दिए गए रिएक्शन के बारे में बताएंगे.
कहीं यहां तो नहीं छिपा है सांप?
Here is the snake: pic.twitter.com/SHLnH9t3vy
— Indian Stats & Index (@statsfeed_india) October 16, 2023
एक यूज़र ने ये प्रतिक्रिया दी है
This is the only one that doesn't seem to have a shell. 🤔 pic.twitter.com/GdaW4kpixx
— A Life Without Humans (@alifewithoutus) October 16, 2023
एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया है
— stoner (@terriblekid_) October 16, 2023
इस तस्वीर को gunsnrosesgirl3 नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इशे खबर लिखे जाने तक 77 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. इस तस्वीर पर कई लोगों के लाइक्स भी देखने को मिल रहे हैं, वहीं इस तस्वीर पर कुछ लोगों ने रिप्लाई भी किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं