सोशल मीडिया पर रोज़ हज़ारों वीडियो शेयर किए जाते हैं. कुछ वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रानी का गार्ड (Queen Guard) अपने घोड़े की लगाम को छूने पर पर्यटक पर तेजी से चिल्लाता है. दरअसल, मामला ये है कि एक गार्ड अपने घोड़े पर बैठा था तभी एक महिला सेल्फी के चक्कर में घोड़े के लगाम को छू लेती है. इसके बाद गार्ड जोर से चिल्लाता है, जिससे महिला डर जाती है और दूर हट जाती है.
वीडियो देखें:
He scared me for a moment too. 😂😂pic.twitter.com/6dD8Fmx62q
— Figen (@TheFigen) July 31, 2022
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जाता है कि कैसे महिला पर गार्ड चिल्लाता है. वो इतने गंदे तरीके से चिल्लाता है कि महिला डर जाती है. वीडियो में सुना जा सकता है कि गार्ड ने कहा "रानी के लाइफगार्ड से पीछे हटो, लगाम को मत छुओ," इतना सुनते ही महिला के होश उड़ जाते हैं और वो वहां से डर के मारे झटपट चली जाती है. यह वीडियो वायरल होने के बाद ऑनलाइन इस घटना की चर्चा शुरू हो गई. इस मुद्दे पर सेना के एक प्रवक्ता ने सफाई देते हुए कहा कि अगर पर्यटक इस घोड़ों के बहुत करीब आते हैं तो उन्हें जनता को सतर्क करने की जरूरत पड़ती है क्योंकि वे कभी-कभी बेकाबू भी हो सकते हैं.
हालांकि यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूज़र कह रहा है कि घोड़े के साथ ऐसी सेल्फी नहीं खींचवानी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं