विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2023

अफगानिस्तान की पहली 'सुपरकार' देख हैरान है पूरी दुनिया, तालिबान के राज में लॉन्च हुई ये गाड़ी

अफगानिस्तान ने देश की पहली सुपरकार बनाई है. इस कार की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. तालिबानी शासन ने अपनी स्वदेश निर्मित 'सुपरकार' से पर्दा हटा दिया है. इस कार का नाम माडा-9 दिया गया है. इस कार की कई ख़ासियतें हैं. पहले आप ये वीडियो देख लें.

अफगानिस्तान की पहली 'सुपरकार' देख हैरान है पूरी दुनिया, तालिबान के राज में लॉन्च हुई ये गाड़ी

Taliban Unveil Indigenously Built Supercar: अफगानिस्तान के बारे में जब भी हम बात करते हैं तो हमें तालिबान की याद (Taliban) आती है. ऐसा लगता है कि वहां विकास पूरी तरह से रुक चुका है. मगर एक खबर ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है. ख़बर के मुताबिक, अफगानिस्तान ने देश की पहली सुपरकार बनाई है. इस कार की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. तालिबानी शासन ने अपनी स्वदेश निर्मित 'सुपरकार' से पर्दा हटा दिया है. इस कार का नाम माडा-9 दिया गया है. इस कार की कई ख़ासियतें हैं. पहले आप ये वीडियो देख लें.

देखें वीडियो

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस सुपरकार को विकसित करने में 5 साल से अधिक का वक्त लगा है. इस कार को बनाने के लिए देश के  30 इंजीनियरों ने एक साथ काम किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कार के विकास की जिम्मेदारी ENTOP और अफगानिस्तान तकनीकी व्यावसायिक संस्थान (ATVI) को दिया गया. सोशल मीडिया पर इस कार की फोटो और वीडियो धड़ल्ले से शेयर किए जा रहे हैं.

अफगानिस्तान (Afghanistan) सरकार की ये कोशिश भी है कि इस गाड़ी को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर ले जाए ताकि विश्व में देश की छवि बदले.

टेस्ट ड्राइव का वीडियो देखें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com