Social Media Viral Video: यूं तो सोशल मीडिया पर कई बेहतरीन वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो हमें चौंका देते हैं, वहीं कुछ ऐसे वीडियो होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम दंग हो जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कई फूल और पत्तियां हैं. हालांकि, ध्यान से देखेंगे तो आपको कुछ और ही दिखेगा. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखने के बाद यूज़र्स पूरी तरह से हैरान हो चुके हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कमेंट करके लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
जानें पूरी सच्चाई
Some cool insects :) 🌸🍃
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) April 9, 2023
🎥IG: insecthaus_adi pic.twitter.com/Zt2fqCee7a
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथ में एक शख्स ने कई पतंगों को रखा हुआ है. शुरु में लगेगा कि ये पौधे के पत्ते हैं और फूल हैं, मगर ध्यान से देखने पर पता चलेगा कि इसके अंदर कई कीड़े हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हो रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 2 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस वीडियो को देखने के बाद मैं पूरी तरह से हैरान हो चुका हूं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- क्या वाकई में ऐसे कीड़े होते हैं.
ये भी देखें- ब्लैक जैकेट...चेहरे पर मुस्कुराहट, मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं परिणीति चोपड़ा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं