
इंस्टाग्राम ने 2017 की टॉप-10 फोटोज सिलेक्ट की हैं जिसको सबसे ज्यादा पसंद किया गया है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंस्टाग्राम ने जारी की 2017 की सबसे बेस्ट फोटोज.
पहले नंबर पर बियॉन्से की बेबी बम्प की फोटो रही खूब चर्चा में.
सेलेना गोमेज की किडनी डोनेट वाली फोटो भी रही थी चर्चा में.
पढ़ें- मैच में बजा 'डॉन' का गाना तो ठुमके लगाने लगा अंपायर, वीडियो देख हो जाएंगे लोट-पोट
10. सेलेना गोमेज- सेलेना गोमेज की बर्थडे पिक इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हुई थी. ये फोटो उन्होंने 23 जुलाई को अपलोड की थी. इस फोटो को 7 मिलियन लाइक्स और 1 लाख से भी ज्यादा कमेंट्स आए थे.
पढ़ें- देखिए सनी लियोन का बदला, सांप से डराने वाले शख्स का किया ये हाल
9. सेलेना गोमेज की हील्स- सेलेना की ये फोटो भी खूब चर्चा में रही थी. इस फोटो में सेलेना खूबसरत हील्स पहने बीच पर साइकल पर बैठी हैं. इस फोटो को 71 लाख लाइक मिले थे.
पढ़ें- ये हैं 'दुनिया की सबसे खूबसूरत नर्स', बीमारी का बहाना मारकर लड़के आते हैं इनसे मिलने
8. क्रिस्टियानों रोनाल्डो- रोनाल्डो इस साल जून में जुड़वा बच्चों के पिता बने हैं. उन्होंने ट्विटर पर फैमिली फोटो पोस्ट की थी. जिसको लोगों ने खूब पसंद किया था. जिसमें 7.2 मिलियन लाइक्स और 50 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं.
पढ़ें- धोनी की बेटी जीवा ने बनाई गोल रोटी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
7. सेलेना गोमेज और द वीकेंड- दोनों की फोटो इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हुई थी. इस फोटो को 77 लाइक्स आए हैं.
पढ़ें- सोशल मीडिया की वजह से स्टार बनी ये वकील, काम छोड़ कर रही हैं अब ये
6. सेलेना और द वीकेंड की ये फोटो की खूब चर्चा में रही थीं. फैन्स ने इस फोटो को सबसे ज्यादा रोमांटिक माना था. इस फोटो को 8 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.
5. फुटबॉलर क्रिस्टियानों रोनाल्डो की ये फोटो खूब वायरल हुई थी क्योंकि दुनिया ने पहली बार रोनाल्डो के जुड़वा बच्चों की फोटो देखी थी. इस फोटो को 82 लाख लाइक्स मिले हैं और 1 लाख 95 हजार कमेंट आए हैं.
4. बियोन्से की फोटो भी इंस्टाग्राम पर वायरल हुई थी. ये फोटो उन्होंने 14 जुलाई को पोस्ट की थी. जिसमें वो अपनी ट्विंस बच्चों के साथ हैं. जिनका नाम सर कार्टर और रूमी है. इस पोस्ट को 10 मिलियन लाइक्स और तीन लाख से भी ज्यादा कमेंट आए हैं.
3. सेलेना गोमेज की ये फोटो काफी चर्चा में रही थी. सेलेना की दोस्त ने उनको किडनी डोनेट की थी जिनका नाम फ्रांसिया रैजा है. इस फोटो को 10 मिलियन लाइक्स आए हैं.
2. क्रिटियानों रोनाल्डों की ये फोटो वायरल हुई थी. इसी साल उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जीना ने बेटी को जन्म दिया था.
1. बियॉन्से की बेबी बम्प की फोटो इंस्टाग्राम पर खूब चर्चा में रही थी. उन्होंने इस फोटो के साथ अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. इस फोटो ने लाइक्स के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं